22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू पहले दिन दो परीक्षार्थी अनुपस्थित

कोडरमा बाजार : जिले में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी. पहले दिन मैट्रिक परीक्षा में वाणिज्य/गृह विज्ञान के परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि इंटर (सभी संकाय) में व्यावसायिक विषय की परीक्षा हुई. मैट्रिक परीक्षा में जहां 420 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. वहीं इंटर की परीक्षा में 37 […]

कोडरमा बाजार : जिले में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी. पहले दिन मैट्रिक परीक्षा में वाणिज्य/गृह विज्ञान के परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि इंटर (सभी संकाय) में व्यावसायिक विषय की परीक्षा हुई. मैट्रिक परीक्षा में जहां 420 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. वहीं इंटर की परीक्षा में 37 परीक्षार्थी उपस्थित व एक अनुपस्थित रहा. ज्ञात हो कि इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में 11,120, जबकि इंटर (सभी संकाय) में 6,397 छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं. मैट्रिक परीक्षा को लेकर 18 व इंटर के लिए आठ परीक्षा केंद्र जिले में बनाये गये हैं.

सतगावां : प्रखंड में मंगलवार से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई. कुल तीन परीक्षा केंद्र राज्य संपोषित प्लस टू उवि बासोडीह, मवि बासोडीह व मवि कलीडीह में केंद्राधीक्षक अर्जुन चौधरी, शाहिद सलीम, अवधेश पांडेय की मौजूदगी में पहले दिन परीक्षा हुई. पर्यवेक्षक के रूप में बीपीओ उपेंद्र कुमार, बीआरपी बीरेंद्र यादव व मो शहजाद प्रतिनियुक्त थे. पहले दिन दो परीक्षा केंद्रों पर कुल 25 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि राज्य संपोषित प्लस उच्च विद्यालय में एक भी परीक्षार्थी नहीं था.

ज्ञात हो कि आज कंप्यूटर, आइटीएएस आदि की परीक्षा रहने से कम बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. प्रखंड में कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर बीइइओ नागेंद्र प्रसाद सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारी लगे हैं. मौके पर वीक्षक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, अमित बास्के, धीरज कुमार, प्रणव मुरारी, नगीना कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रमिला कुमारी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें