10 माह से नहीं मिली है पोषाहार राशि, रोष
Advertisement
26 से आंगनबाड़ी बच्चों का पोषाहार बंद करेगी सेविकाएं
10 माह से नहीं मिली है पोषाहार राशि, रोष कोडरमा : जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में पिछले दस माह से पोषाहार की राशि नहीं मिल रही है. ऐसे में सेविकाओं में रोष है. सेविकाओं ने अब उधार लेकर केंद्र नहीं चलाने व 26 फरवरी से आंगनबाड़ी बच्चों का दैनिक पोषाहार खिलाने मे असमर्थता जताते हुए […]
कोडरमा : जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में पिछले दस माह से पोषाहार की राशि नहीं मिल रही है. ऐसे में सेविकाओं में रोष है. सेविकाओं ने अब उधार लेकर केंद्र नहीं चलाने व 26 फरवरी से आंगनबाड़ी बच्चों का दैनिक पोषाहार खिलाने मे असमर्थता जताते हुए पोषाहार बंद करने का निर्णय लिया है. उक्त निर्णय झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ (सीटू) की सोमवार को हुई बैठक में लिया गया.
प्रखंड मुख्यालय स्थित महासंघ के भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष विमला कुमारी व संचालन जिला सचिव वर्षा रानी ने किया. मौके पर सीटू राज्य कमेटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि केंद्रीय बजट में परियोजना कर्मियों को निराशा हाथ लगी है. जब देश में कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ रही है वैसे में इससे निबटने के लिए समाज कल्याण के बजट में आवंटन बढ़ाया जाना चाहिए था, लेकिन नहीं हुआ. लंबे समय से मानदेय बढ़ाने के लिए सेविकाएं संघर्ष कर रहीं हैं. बजट से उम्मीद थी, वह भी पूरी नहीं हुई.
प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि पिछली सरकार की नीतियों के चलते उधार लेकर केंद्र चलाने के लिए मजबूर हो रहे हैं, लेकिन वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार भी इस पर ध्यान नहीं दे रही है, इसलिए पोषाहार बंद करने छोड़कर कोई रास्ता नहीं है.
इस अवसर पर मंजू मेहता, कुमारी अनामिका, उर्मिला देवी, सरस्वती देवी, चिन्तामणि देवी, कविता यादव, सरिता सिन्हा, रानी देवी, संध्या कुमारी, सुनीता पांडेय, अनीता देवी, गायत्री देवी, साजदा खातून, नाजिया परवीन, सुनीता सिंह, संगीता देवी, देवंती देवी, उषा देवी, आशा देवी, चिंता देवी, संजु देवी, गौरी देवी, रेशमा बानो, नूशरत बानो नीलम यादव, रूपवंती देवी, बबीता देवी, रेखा रजक, रामदुलारी, पूनम देवी, रीना सिन्हा, अहिल्या देवी, किरण देवी, आरती देवी, हिना परवीन, आशा कुमारी, अर्चना, प्रीति, सुमा, सविता, उषा, ललिता, सुमित्रा देवी, रीता देवी, रीना सिन्हा, मधु देवी, प्रभा देवी, सूर्यमणी देवी, गीता देवी, हेमंती देवी, मंजू कुमारी, प्रभा देवी, कुमारी चंदना आदि उपस्थित थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement