डोमचांच : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई के तत्वावधान में आदर्श मध्य विद्यालय डोमचांच में प्रखंड अध्यक्ष सूर्यदेव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. संचालन प्रखंड सचिव मनोज वाजपेयी ने की. बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए इसके निराकरण के लिए आंदोलन करने की बात कही गयी.
मौके पर प्रखंड कार्यकारिणी के तहत रिक्त पद पर चयन, एचआरएमएस अद्यतन को लेकर वेतन विपत्र में बाधा आना, डोमचांच प्रखंड के कुछ स्कूलों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाने में कठिनाई महसूस होना, नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा संपुष्टि पर चर्चा की गयी.