झुमरीतिलैया : स्वयं सेवी संस्था सेवा भारती की बैठक स्थानीय कार्यालय ब्लॉक रोड में जिला सचिव आलोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रूप से जरूरतमंद बच्चों, महिलाओं व पुरुषों को पांच रुपये में दाल-भात, सब्जी खिलाने की योजना बनायी गयी. योजना का विधिवत उद्घाटन मकर संक्रांति के मौके पर 16 जनवरी को चूड़ा, गुड़ व दही के साथ होगा. 17 जनवरी से दाल-भात, सब्जी की योजना शुरू की जायेगी.
संचालन सेवा भारती जिला समिति के देखरेख में होगा. पहला केंद्र दुर्गा मंडप अड्डी बंगला झुमरीतिलैया के प्रांगण में प्रतिदिन दोपहर 1:30 से 3 बजे तक संचालित होगा. केंद्र चलाने के लिए समिति बनायी गयी, जिसमें आलोक कुमार सिन्हा, विशाल भदानी, सेवा भारती की नगर प्रमुख लीना देवी, मीणा देवी के नाम शामिल है.
मौके पर विशाल भदानी, मीना देवी, सुनीता देवी, फूलकुमारी, कामिनी देवी, बेबी देवी, संतोष बनर्जी, लीना देवी, मनीष वर्णवाल, सबिता देवी, रीमा देवी, अमीषा कुमारी, नेहा देवी, सीता देवी, जितन पासवान आदि मौजूद थे.