प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार
पटना से अपहृत एक युवक का शव कोडरमा पुलिस ने शनिवार को कोडरमा घाटी से बरामद किया है. मृतक की पहचान रोबिन कुमार उर्फ बिट्टू (26 वर्ष), पिता सुनील कुमार सिंह निवासी ग्राम पोस्ट चंदौस थाना सिंधौली जिला पटना के रूप में हुई है. मृतक वर्तमान में चित्रगुप्त पथ, चांदमारी रोड कंकड़बाग पटना में रहता था.
जानकारी के अनुसार रोबिन के पिता सुनील कुमार सिंह ने कंकड़बाग थाना में सनहा दर्ज कराया था कि उनका पुत्र रॉबिन कुमार उर्फ बिट्टू 29 दिसंबर को अपने मामा के यहां अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से पटना में ही खाना खाने गया था. इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल रहा है. रॉबिन से अंतिम बार उसकी बात अपने छोटे भाई से मोबाइल पर 29 दिसंबर की रात लगभग 11 बजे हुई थी.
सूचना के बाद कंकड़बाग पुलिस की टेक्निकल सेल रोबिन के बारे में जानकारी जुटा रही थी. इसी बीच जानकारी मिली कि हत्या कर उसका शव कोडरमा घाटी में फेंक दिया गया है. ऐसे में पटना पुलिस ने कोडरमा पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद कोडरमा पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. कोडरमा पुलिस का मानना है कि रोबिन की हत्या अन्यत्र कहीं गोली मारकर कर दी गयी है और शव को छिपाने के उद्देश्य से कोडरमा घाटी में फेंक दिया गया.
रिश्तेदार के द्वारा ही हत्या किये जाने की आशंका : एसपी
इस संबंध में पूछे जाने पर कोडरमा एसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि रोबिन के पिता ने पहले लापता होने का सनहा दर्ज कराया था. बाद में 30 दिसंबर को अपहरण का मामला दर्ज किया गया. शनिवार सुबह में उन्हें सूचना मिली कि उसका शव कोडरमा घाटी में है. सूचना पर थाना प्रभारी को भेज सत्यापन कराया गया. जहां तक जानकारी मिली है कि रोबिन की हत्या उसी के एक रिश्तेदार ने ही की है.
अवैध संबंध के शक में इस घटना को अंजाम दिये जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि, कोई अपहरणकर्ता या हत्यारा गिरफ्त में नहीं आया है, पर जांच कर रही पटना पुलिस को जानकारी मिली थी कि शव को कोडरमा में फेंका गया है. इस संबंध में विस्तृत जांच पटना पुलिस कर रही है. वहां से पुलिस पदाधिकारी आ रहे हैं. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. शव का अंत्यपरीक्षण कराकर उसे पटना पुलिस को सौंप दिया जायेगा.