कोडरमा : बचपन प्ले स्कूल झुमरीतिलैया के बच्चों ने मतदाता जागरूकता को लेकर शनिवार को झंडा चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया. मतदान की याद दिलाने के लिये बचपन स्कूल के विद्यार्थी आदित्य राज, श्वेताराज, शशि राज यादव, मौजबरी, आलोक राज दृष्या सिंह, निपुन कुमार, प्राजक्ता, आयुष द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. बचपन स्कूल की प्रधानाचार्या नीरजा ने मतदाताओं को वोट डालने की शपथ दिलवायी.
साथ ही लोगों से अपील किया कि वह अपने आसपास के लोगों को भी वोट डालने के लिये प्रेरित करें. निर्भीक होकर मतदान करें, क्योंकि मतदान करना हमारा अधिकार है. इस अवसर पर बचपन स्कूल के निदेशक मनीष कपसिमे, बीएड कॉलेज की प्राचार्या डाॅ संजिता, शिक्षिका पूजा झा, मरिया मंडल, स्कूल के प्रबंधक सुचित कुमार आदि मौजूद थे.