14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीद के परिजन बैठे भूख हड़ताल पर

कोडरमा बाजार : आइटीवीपी के शहीद जवान संतोष पासवान के परिजनों ने सोमवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी है. आंदोलन के पहले दिन भूख हड़ताल पर शहीद की पत्नी पूनम कुमारी, देवनारायण पासवान, जगदीश राम, मनु चौधरी और सरयू पासवान शामिल हैं. ज्ञात हो कि विभिन्न मांगों को लेकर शहीद की पत्नी तथा अन्य […]

कोडरमा बाजार : आइटीवीपी के शहीद जवान संतोष पासवान के परिजनों ने सोमवार से भूख हड़ताल शुरू कर दी है. आंदोलन के पहले दिन भूख हड़ताल पर शहीद की पत्नी पूनम कुमारी, देवनारायण पासवान, जगदीश राम, मनु चौधरी और सरयू पासवान शामिल हैं.

ज्ञात हो कि विभिन्न मांगों को लेकर शहीद की पत्नी तथा अन्य परिजन व ग्रामीण बीते 31 जुलाई से तीन अगस्त तक समाहरणालय परिसर में धरना पर बैठे थे और अपने तय कार्यक्रम में अनुसार चार अगस्त से पांच लोग भूख हड़ताल शुरू कर दी. भूख हड़ताल के पहले दिन इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौपा गया है. जिसमें अनशन में शामिल लोगों ने कहा है कि चार दिन तक धरना में बैठे रहने के बाद उचित परिणाम नहीं मिलने के कारण मजबूर होकर वे भूख हड़ताल (सांकेतिक अनशन) पर बैठे हैं.

इसी के साथ इस आंदोलन में शामिल अन्य ग्रामीण क्रमबद्ध तरीके से समाहरणालय परिसर में 24-24 घंटे के सांकेतिक अनशन पर भी बैठ रहे हैं. बाकी शेष लोग धरना पर बैठे रहेंगे. ज्ञापन में उन्होंने कहा कि प्रशासन व सरकार की ओर से उचित मांग सुनिश्चित नहीं की जाती है, तो अंतत: आमरण अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होगी. इस मौके पर जिप अध्यक्ष महेश राय, उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव, जिप सदस्य रामधन यादव, राजकुमार यादव, मुखिया मंजू देवी, महादेव सिंह आदि भी पहुंच कर नैतिक समर्थन दिया. सोमवार को भी शहीद के परिजनों के आंदोलन में डोमचांच प्रमुख शालिनी गुप्ता डटी रही.

विद्यार्थी परिषद का चक्का जाम आज, माले का बाजार बंद कल : अभाविप व भाकपा माले ने आंदोलन की चेतावनी दी है. परिषद के कोडरमा प्रभारी सुनील रजक ने बताया कि मंगलवार को रांची पटना रोड को समाहरणालय के समीप जाम किया जायेगा. माले ने कहा कि बुधवार को झुमरीतिलैया बाजार बंद कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें