कोडरमा : झारखंड के कोडरमा जिले एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आयी है. जिले के नवलसाही थाना क्षेत्र के मसमोहना हरिजन टोला में कल रात एक व्यक्ति ने अपने ही घर के पांच लोगों की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 2:00 बजे मसमोहना हरिजन टोला निवासी गांगो दास पिता छोटन दास ने अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी.
परिजनों ने बताया कि बुधवार रात सभी घर में सोये थे अचानक उक्त आरोपी ने सभी को हसूली से मारकर उनकी हत्या कर दी. मारे गये लोगों में हत्यारे की गर्भवती (30) पत्नी शीला देवी, मां शांति देवी(50), पुत्र शिवकुमार (दो वर्ष) पुत्री राधिका कुमारी(पांच वर्ष) और भतीजी निकिता कुमारी( आठ वर्ष) शामिल है. सभी की मौके पर ही मौत हो गयी.
वहीं गंभीर रूप से घायल छह वर्षीय भतीजी चांदनी कुमारी पिता को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद नवालशाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि हत्यारे को शक था कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध हैं जिसके कारण उसने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी. साथ ही बीच बचाव करने आयी अपनी मां और एक भतीजी को भी आरोपी ने टांगी से काट दिया.