कोडरमा बाजार : विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने व लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में स्वीप कोषांग के जरिये मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.झुमरीतिलैया स्थित ग्रिजली बीएड कॉलेज में डीइओ शिव नारायण शाह के नेतृत्व में जागरूकता अभियान के तहत रंगोली बनाओ कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर डीइओ ने कहा कि चुनाव में युवाओं की अहम भूमिका होती है. विद्यार्थी अपने अभिभावकों, पास पड़ोस के लोगों और मित्रों को मतदान कराने के लिए जागरूक करें.
इधर, स्वीप कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय फुटबॉल का आयोजन कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया. कोडरमा प्रखंड के दस पंचायतों में दो-दो टीमों के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन कर खिलाड़ियों व आम लोगों को इवीएम/वीवीपैट की जानकारी दी गयी. इलेक्शन मैनेजमेंट और सी-विजिल एप डाउनलोड कराया गया.
मतदान की महत्ता बतायी : इधर, जिला मुख्यालय स्थित वार्ड पांच में स्थित उर्दू मध्य विद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नैतिक मतदान का संदेश देते हुए लोगों को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान के महत्व को समझाया गया. साथ ही मतदान के दिन बढ़-चढ़ कर मतदान में शामिल होने की अपील की गयी.