मरकच्चो : नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनाडीह स्थित पत्थर खदान में शनिवार को बेंचिंग सहित चाल धंसने की घटना में लापता उपेंद्र मेहता के शव को घटना के छठे दिन भी बरामद नहीं किया जा सका.
गुरुवार को भी एनडीआरएफ की 25 सदस्यीय टीम घटनास्थल पर पहुंच शव की खोज में पूरे खदान के गहरे पानी में रेस्क्यू किया, लेकिन शाम तक एनडीआरएफ टीम को कोई सफलता नहीं मिली. थाना प्रभारी श्यामलाल यादव, सअनि देवव्रत सिंह, भोला राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर मौजूद थे. खदान के अंदर जमा पानी को निकालने के लिए लगाये गये सभी ट्रैक्टर पंपिंग सेट पानी निकालने में दिन रात लगे हुए हैं.
उल्लेखनीय है कि शनिवार दोपहर लगभग 12.30 बजे पुरनाडीह स्थित संचालित पत्थर खदान (एक नंबर) में चाल धंसने से खदान के अंदर काम करा रहे तीन लोग पानी के उफान से बह कर खदान के जमा पानी में समा गये थे. रविवार दोपहर को अनिल कुमार सिंह व सोमवार को लगभग दस बजे दिन अन्नी मेहता का शव को बरामद किया जा चुका है.