लोगों ने दरबार में टेका मत्था, अटूट लंगर में शामिल हुए लोग
Advertisement
सजा दरबार, शबद कीर्तन से संगत निहाल
लोगों ने दरबार में टेका मत्था, अटूट लंगर में शामिल हुए लोग झुमरीतिलैया : कल तारण गुरु नानक आया, सुनी पुकार दातार प्रभ गुरुनानक जग माहे पठाया, जे सो चंदा, उगवे सूरज चढ़े हजार, ऐते चानण होंदयां, गुरु बिन घोर अंधार…, सतगुरु नानक प्रगटिया मिटी धुंध जग चाणन होया…,गुरु वाणी से मंगलवार को जमशेदपुर से […]
झुमरीतिलैया : कल तारण गुरु नानक आया, सुनी पुकार दातार प्रभ गुरुनानक जग माहे पठाया, जे सो चंदा, उगवे सूरज चढ़े हजार, ऐते चानण होंदयां, गुरु बिन घोर अंधार…, सतगुरु नानक प्रगटिया मिटी धुंध जग चाणन होया…,गुरु वाणी से मंगलवार को जमशेदपुर से आये रागी जत्था सरदार गुरदीप सिंह व संगत ने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा परिसर को गुंजायमान कर दिया.
सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव को लेकर अहले सुबह से ही सिख समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारा पहुंच कर ग्रुप ग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेक सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा.
प्रकाश उत्सव को लेकर सुबह 10 बजे गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में आकर्षक फूलों से दीवान सजाया गया. स्थानीय रागी जत्था द्वारा भी शबद कीर्तन से गुरु की वाणी को रखा गया. शबद कीर्तन से संगत निहाल होती रही. मौके पर पर वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह, जो बोले सो निहाल सतश्री अकाल के जयघोष से पूरा गुरुद्वारा परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया. अहले सुबह से विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुए.
गुरुद्वारा परिसर में नगर पंचायत उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा समेत अन्य ने भी गुरुग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका. इसके पूर्व सिख समाज के पदाधिकारियों ने विभिन्न अतिथियों का सिरोपा भेंट कर स्वागत किया. शबद कीर्तन के बाद गुरुद्वारा परिसर में अटूट लंगर का आयोजन हुआ, जिसमें सिख समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
लाइटिंग से जगमगाया गुरुद्वारा: प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा परिसर में मंगलवार की रात आठ बजे लड़ी के अंतिम पाठ के समापन के बाद विशेष दीवान सजाया गया और शबद कीर्तन शुरू हुआ. देर रात 1.40 बजे के बाद शबद कीर्तन की समाप्ति हुई व गुरुनानक देव जी का प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सिख समुदाय के लोगों ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया. इस दौरान प्रसाद का वितरण हुआ. गुरुद्वारा को भव्य लाइटिंग से सजाया गया था.
मौके पर यशपाल सिंह गोल्डन, गुरमीत सिंह रिक्की, सरबजीत सिंह, हरजेंद्र सिंह संजू, तरनजीत सिंह, परमजीत सिंह, जसमीत सिंह, हरपाल सिंह बग्गा, प्रिंस कालरा, अमोलक सिंह, कोमल बग्गा, मनजीत कौर, अमनजीत कौर, गुरप्रीत कौर, गुड़िया कौर, सतनाम कौर, सुनीता कौर, सुषमा सलूजा, कमलेश छाबड़ा, देवेन्द्र सिंह सोनी, सरदार जसवंत सिंह, महेंद्र सिंह
होददा, राजू सिंह, लखवीर सिंह छाबड़ा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement