मेले में उमड़ रही है भीड़, 11 को होगा मूर्ति विसर्जन
Advertisement
घंघरी में हो रही है भगवान भास्कर की पूजा
मेले में उमड़ रही है भीड़, 11 को होगा मूर्ति विसर्जन जयनगर : प्रखंड के घंघरी छठ घाट पर छठ पूजा में स्थापित की गयी भगवान भास्कर की प्रतिमा के समक्ष रोज सुबह-शाम पूजा-अर्चना हो रही है. यहां आयोजित मेले में आसपास के ग्रामीण इलाके के लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं हर रात […]
जयनगर : प्रखंड के घंघरी छठ घाट पर छठ पूजा में स्थापित की गयी भगवान भास्कर की प्रतिमा के समक्ष रोज सुबह-शाम पूजा-अर्चना हो रही है. यहां आयोजित मेले में आसपास के ग्रामीण इलाके के लोगों की भीड़ उमड़ रही है.
वहीं हर रात अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. उल्लेखनीय है कि 11 नवंबर को मेला का समापन होगा तथा भगवान भास्कर की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. यहां अब भी छठ मईया के गीत गूंज रहे हैं. बीती रात स्थानीय व्यास शंकर सिंह व अनिल सिंह ने भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस मौके पर महाप्रसाद का वितरण किया गया.
छह नवंबर को यहां दीप यज्ञ होगा. जबकि आठ को भक्ति जागरण कार्यक्रम होगा. इस दौरान नारियल यज्ञ भी होगा. इसमें सभी श्रद्धालु भगवान के समक्ष नारियल फोड़ेंगे. आयोजित मेला में अब तक सांसद अन्नपूर्णा देवी, पूर्व विधायक अमित कुमार यादव, जिप सदस्य पवन सिंह, झाविमो नेता बटेश्वर मेहता, उमेश यादव, अरुण यादव आदि ने शिरकत की है. पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि 11 को यहां भव्य भंडारा का आयोजन किया गया है.
विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष के अलावा संरक्षक महेश सिंह, उपाध्यक्ष सुनील सिंह, सचिव बद्री मंडल, उप सचिव जितेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष देवेंद्र राणा, उप कोषाध्यक्ष छोटेलाल सिंह, उप संरक्षक प्रदीप मंडल, रामप्रसाद सिंह, अवित सिंह, मदन सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजदेव सिंह, बसंत सिंह, शशि पांडेय, परमानंद गिरि, आदित्य सिंह, आनंद परमार, सुमित सिंह, मुकेश सिंह आदि लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement