प्रकाशोत्सव को लेकर आयोजित अखंड पाठ की सातवीं लड़ी की हुई समाप्ति
Advertisement
शबद कीर्तन व कथा से संगत हुई निहाल
प्रकाशोत्सव को लेकर आयोजित अखंड पाठ की सातवीं लड़ी की हुई समाप्ति झुमरीतिलैया : श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में आयोजित अखंड पाठ की सातवीं लड़ी की समाप्ति के पूर्व सोमवार को गुरुद्वारा गुरु सिंह से प्रभात प्रभातफेरी निकाली गयी. शहर के गुरुद्वारा रोड, स्टेशन रोड […]
झुमरीतिलैया : श्री गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में आयोजित अखंड पाठ की सातवीं लड़ी की समाप्ति के पूर्व सोमवार को गुरुद्वारा गुरु सिंह से प्रभात प्रभातफेरी निकाली गयी.
शहर के गुरुद्वारा रोड, स्टेशन रोड होते हुए प्रभातफेरी डॉक्टर गली स्थित कलगीधर गुरुद्वारा व भेराइच बिल्डिंग स्थित गुरुद्वारा गुरुनानक पूरा पहुंची. इस दौरान गुरुनानक की गुरुवाणी के गायन से वातावरण भक्तिमय हो गया. कीर्तन कर रहे श्रद्धालु भक्तों ने सतनाम सतनाम वाहे गुरु वाहे गुरु….का गुणगान किया. वहीं अमृतसर बीबी कोला जी भलाई केंद्र से आयी परमजीत कौर (पम्मा बहन जी), अंतरप्रित सिंह ने शबद कीर्तन व कथा से संगत को निहाल किया. अरदास के पश्चात गुरु का अटूट लंगर हुआ, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.
कमेटी के प्रधान यशपाल सिंह गोल्डन ने बताया कि 550वें प्रकाशोत्सव को लेकर 21 अक्तूबर से ही अखंड पाठ शुरू हुई थी, जिसका समापन 12 नवंबर को होगा. उन्होंने बताया कि इसमें कुल 12 पाठ होगा. सोमवार से शुरू हुई प्रभातफेरी 10 नवंबर तक लगातार निकलेगी. इस दिन प्रभातफेरी के समापन के बाद निशान साहिब पर चोला चढ़ाया जायेगा. वहीं 11 नवंबर को शहर में नगर कीर्तन निकाली जायेगी. 12 नवंबर को रागी जत्था द्वारा शबद कीर्तन, कथा विचार के पश्चात गुरु का सामूहिक अटूट लंगर के साथ प्रकाश उत्सव का समापन होगा.
प्रभातफेरी में गुरमीत सलूजा रिक्की, जयपाल सलूजा, संत कुलदीप सिंह, रवि सलूजा, शशि सलूजा, हरपाल सिंह बग्गा, दर्शन सिंह, प्रमेंद्र सिंह, बलवंत सिंह लांबा, अवतार सिंह सिटी, हरभजन सिंह खालसा, बबल सिंह, सुरेंद्र कौर, मनजीत कौर, जसवीर कौर, कोमल बग्गा, मनमीत कौर, अमरजीत कौर, सुषमा सलूजा, पूनम कौर, सिमरन कौर सहित दर्जनों श्रद्धालु मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement