डोमचांच : प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों महथाडीह, बंगाइकला, बगड़ो, बगरीडीह, सपही, ढोढ़ाकोला, बेहराडीह, तेतरियाडीह आदि क्षेत्रों में छठ पर्व की तैयारी को लेकर लोग छठ घाटों की सफाई में जुट गये है. वहीं डोमचांच नगर पंचायत अंतर्गत शिवसागर में छठ पर्व की तैयारी पूरी हो गयी. यहां प्रतिवर्ष छठ पर्व को लेकर छह दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है.
इस बार भी मेला में मनोरंजन के लिए तारा माची, ड्रेगन झुला, मौत का कुआं, जादूगर, ब्रेक डांस आदि आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा. शिवसागर छठ तालाब पर सूर्य भगवान की प्रतिमा बनायी गयी है. यहां साफ-सफाई का कार्य चल रहा है. शिवसागर से लेकर ग्यारह नंबर चौकी तक प्रकाश की व्यवस्था की गयी है. समिति के अध्यक्ष किशोर साव, सचिव सुरेंद्र मेहता, डोमचांच नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पू मेहता, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, वार्ड पार्षद अनिल यादव, संजय सिंह, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार, भरतनारायण मेहता, अशोक साव, दीपक कुमार, पूर्व मुखिया संजय मेहता, पार्षद संजय सिंह, संजय मोदी, प्रमोद भगत, प्रदीप यादव आदि सफल बनाने में लगे है.
इधर, प्रखंड के मसमोहना पंचायत में पंसस सरिता देवी ने गुरुवार को छठ पर्व को लेकर बाराडीह व आस पास क्षेत्रों में साफ सफाई किया. वहीं समाजसेवी मिथिलेश साव ने छठ पर्व को लेकर बाराडीह से लेकर छठ घाट तक रोशनी की व्यवस्था की. मौके पर पंसस सरिता देवी, मुकेश यादव, मुन्ना यादव, संतु साव, वीजेंद्र साव, मनोज दास, राजू दास, प्रकाश साव आदि मौजूद थे.