अगर नियमावली में सुधार नहीं हुआ तो, आंदोलन किया जायेगा
Advertisement
नयी नियमावली का किया गया विरोध
अगर नियमावली में सुधार नहीं हुआ तो, आंदोलन किया जायेगा कोडरमा :एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला इकाई की बैठक आदर्श मवि कोडरमा में हुई. अध्यक्षता सुभाष कुमार सिंह व संचालन सुरेश यादव व सलीम अंसारी ने किया. इसमें मुख्य रूप से राज्य कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र कुमार राय उपस्थित थे. बैठक में सरकार द्वारा प्रस्तावित […]
कोडरमा :एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला इकाई की बैठक आदर्श मवि कोडरमा में हुई. अध्यक्षता सुभाष कुमार सिंह व संचालन सुरेश यादव व सलीम अंसारी ने किया. इसमें मुख्य रूप से राज्य कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र कुमार राय उपस्थित थे. बैठक में सरकार द्वारा प्रस्तावित नयी नियमावली का विरोध किया गया. कहा गया कि पारा शिक्षकों को लेकर जो नयी नियमावली बनाते हुए प्रस्ताव तैयार किया गया है.
वह उनके हित में नहीं है. वीरेंद्र ने कहा कि मोर्चा के प्रतिनिधियों द्वारा कई बार नियमावली दिखाने के लिए कहे जाने के बावजूद उच्च पदाधिकारियों व सरकार द्वारा टाल मटोल किया जाता रहा है. साथ ही कहा जाता रहा कि जब तक कैबिनेट से अनुमोदन नहीं हो जाता है, तब तक सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है. जब आदर्श आचार संहिता व चुनाव नजदीक आ गया, तब सरकार ने सोची-समझी षड्यंत्र के तहत पारा शिक्षकों के विरुद्ध खामी से भरी नियमावली बना कर पेश कर दिया, जो पारा शिक्षकों को कतई मान्य नहीं है.
अगर इस नियमावली में सुधार नहीं हुआ तो, आंदोलन किया जायेगा. झाविमो नेता रमेश हर्षधर ने पारा शिक्षकों की मांग को जायज बताते हुए कहा कि अनुभव के आधार पर स्थायीकरण के साथ टेट पास पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक पद पर सीधा समायोजन व प्रदेश के अन्य राज्य कर्मियों जैसी सुविधा पारा शिक्षकों को भी मिलें. अन्य मांगों को समर्थन देते हुए हर्षधर ने कहा कि अगर झाविमो की सरकार प्रदेश में बनती है, तो उनकी मांगों को पूरा किया जायेगा.
बैठक में कई प्रस्ताव लिये गये. सरकार से मांग की गयी कि झारखंड के 65000 पारा शिक्षक जो इग्नू प्रशिक्षित, डीएलएड प्रशिक्षित, टेट पास हैं, उन्हें वेतनमान देते हुए सरकारी शिक्षकों जैसी सुविधा दी जाये, किसी पारा शिक्षक को नहीं हटाया जाये, 10 वर्ष का अनुभव को आधार मान कर पारा शिक्षकों का वेतनमान लागू किया जाये, अनुमोदन का प्रमाण पत्र प्रखंड शिक्षा समिति व जिला शिक्षा समिति से मांगा जाये.
मौके पर दामोदर यादव, प्रदीप कुमार गिरी, खूब लाल यादव, तनवीर आलम, मनोज यादव, संजीत भारती, अमित कुमार, कैलाश राम, वीरेंद्र साव, सीताराम पासवान, मनोज यादव, शंभु यादव, राम स्वरूप यादव, सुनील यादव, छोटे लाल पासवान, विजय यादव, कैलाश राम, शिव शंकर गोप मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement