जयनगर : परसाबाद रेलवे फाटक के निकट स्थित तन्नु ज्वेलर्स में मंगलवार को आग लग गयी. इसमें दुकान मालिक को करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. दुकान से अचानक धुआं निकलता देख मौके पर जुटे ग्रामीणों ने आग पर किसी तरह काबू पाया. इस दौरान किसी ने थाना प्रभारी सोनी प्रताप को घटना की सूचना दी.
उनके प्रयास से दमकल आया, पर तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. दुकान के संचालक दीवाकर बिहारी ने बताया कि अगलगी के दौरान दुकान में रखी बाइक भी जल गयी. घटना दोपहर करीब 1:45 बजे की है. हालांकि, इस संबंध में थाना में कोई आवेदन नहीं दिया गया है.