डोमचांच : नगर पंचायत स्थित मेहता भवन में गुरुवार को पिछड़ा वर्ग की बैठक हुई. अध्यक्षता महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा व संचालन महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष लीलावती मेहता ने किया. मौके पर श्री वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अन्य राज्यों में 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है, लेकिन झारखंड में आरक्षण 14 प्रतिशत दिया जा रहा है.
यहां भी 27 प्रतिशत दिया जाये. झारखंड में कुशवाहा जाति को एनेक्सर वन में शामिल किया जाये. उन्होंने जाति जनगणना को उजागर करने की मांग की. इस अवसर पर लव कुश, जिलाध्यक्ष भरत नारायण मेहता, बैजनाथ मेहता, रामस्वरूप विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, महेश कुमार मेहता, राजू वर्मा, कुंती देवी, पुष्पा देवी, खोशो राणा, किरण देवी, शकुंतला देवी आदि मौजूद थे.