कोडरमा बाजार : नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्ड अब अंधेरे से मुक्त होगा. क्षेत्र के सभी वार्ड एलइडी लाइट से सुसज्जित होंगे. इसके लिए विभाग से 937 एलइडी लाइट प्राप्त हुआ है.
Advertisement
937 एलइडी लाइट से जगमग होगा शहर
कोडरमा बाजार : नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्ड अब अंधेरे से मुक्त होगा. क्षेत्र के सभी वार्ड एलइडी लाइट से सुसज्जित होंगे. इसके लिए विभाग से 937 एलइडी लाइट प्राप्त हुआ है. बीते देर शाम को स्थानीय गांधी चौक के समीप कार्यक्रम आयोजित कर नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी ने इसकी शुरुआत की. मौके […]
बीते देर शाम को स्थानीय गांधी चौक के समीप कार्यक्रम आयोजित कर नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी ने इसकी शुरुआत की. मौके पर उन्होंने कहा कि नगरवासियों को अब अंधेरे में नहीं रहना होगा. क्षेत्र के सभी वार्डों की गलियों में अवस्थित बिजली पोलों पर एक एक एलइडी लाइट लगाया जायेगा. छठपूजा से पहले सभी वार्ड दूधिया रोशनी से रोशन होगा.
कहा कि तीन अलग अलग वाट का एलइडी लाइट प्राप्त हुआ है, जिसमें से 110 और 70 वाट वाला लाइट शहर के प्रमुख चौक चौराहों और बाजारों में लगाया जायेगा, जबकि 35 वाट वाला एलइडी लाइट वार्ड की गलियों में लगाया जायेगा. इसकी शुरुआत शुक्रवार से कर दी जायेगी.
पहले मुख्य सड़कों को लाइट से जगमग किया जायेगा. उसके बाद वार्डों में लाइट लगाने का कार्य किया जाएगा. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल, नगर प्रबंधक राजकुमार वर्मा, पंकज कुमार, वार्ड पार्षद ज्योति कुमारी, सूर्य प्रताप यादव, रिया राज, सिंकदर दास आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement