कोडरमा: झारखंड के कोडरमा जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार यहां झुमरीतिलैया के कृष्णा होटल परिसर में संचालित एक्सिस बैंक के एटीएम की ओर लोग दौड़े-दौड़े सुबह से ही पहुंच रहे हैं. कारण जानकार आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे.
दरअसल, इस एटीएम से जब लोग एक हजार निकाल रहे हैं तो उनके हाथ में तीन हजार आ जा रहा है. एक शख्स ने जब पांच हजार इस एटीएम से निकालने के लिए प्रोसेस किया तो उसके हाथ में 15 हजार रुपये आ गये. जी हां , इसका मतलब लोगों को सीधा तीन गुणा पैसा मिल रहा है. जिसे भी यह जानकारी मिल रही है वह पैसे निकालने इसी एटीएम में दौड़ कर आ रहा है.