कोडरमा बाजार : रांची-पटना मुख्य मार्ग पर मंडल कारा के समीप मंगलवार शाम स्कॉर्पियो की चपेट में आने से घायल इफ्तेखार अहमद की मौत इलाज के लिए रांची जाने के दौरान हो गयी. इफ्तेखार अपनी मां गुलशन खातून के साथ बाइक (जेएच-12डी-4670) से जलवाबाद लौट रहे थे.
इसी क्रम में स्कॉर्पियो (बीआर-21पी-5287) ने बाइक को चपेट में ले लिया. घायलावस्था में इफ्तेखार व उनकी मां गुलशन खातून को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्राथमिक इलाज के बाद इफ्तेखार अहमद को बेहतर इलाज के लिए रांची ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. घटना को लेकर इफ्तेखार के पुत्र मोहम्मद हसनैन ने कोडरमा थाने में मामला दर्ज कराया है.