कोडरमा : जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम व एकीकृत बिहार के वरिष्ठ कांग्रेसी ज्ञान रंजन की जयंती संयुक्त रूप से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कार्यालय में मनायी. अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने दोनों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.
मौके पर एपीजे अब्दुल कलाम का देश के प्रति योगदान व अलग झारखंड राज्य की लड़ाई में और ज्ञान रंजन की उपलब्धि पर विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार ओझा, चंदवारा प्रमुख सह प्रदेश महिला सचिव लीलावती देवी, प्रदेश प्रतिनिधि तुलसी मोदी, प्रतिनिधि नारायण वर्णवाल, जिला उपाध्यक्ष रामलखन पासवान, केसरी देवी, भागीरथ पासवान, आशीष पांडेय, लक्ष्मण विश्वकर्मा, मो हकीमुद्दीन, मो शहाबुद्दीन आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष प्रभात कुमार राम ने किया.