28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिटको कॉलोनी के दो घरों से लाखों की चोरी

झुमरीतिलैया :कोडरमा थाना क्षेत्र के भंडरवा स्थित मिटको कॉलोनी में मंगलवार की रात बंद पड़े दो घरों में चोरी की वारदात हुई. चोरों ने कॉलोनी में सरकारी शिक्षक विजय राम व चतरा एसपी के चालक अजय रजक के घर को निशाना बनाते हुए नकद सहित लाखों रुपये का सामान उड़ा लिया. घटना के वक्त शिक्षक […]

झुमरीतिलैया :कोडरमा थाना क्षेत्र के भंडरवा स्थित मिटको कॉलोनी में मंगलवार की रात बंद पड़े दो घरों में चोरी की वारदात हुई. चोरों ने कॉलोनी में सरकारी शिक्षक विजय राम व चतरा एसपी के चालक अजय रजक के घर को निशाना बनाते हुए नकद सहित लाखों रुपये का सामान उड़ा लिया. घटना के वक्त शिक्षक विजय राम अपने ससुर के निधन के बाद श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने परिवार के साथ ससुराल जयनगर गये हुए थे. वहीं पुलिस कर्मी की पत्नी परिवार के साथ मंगलवार रात आठ बजे दुर्गापूजा मेला घूमने गयी थी.

वापसी में वह लक्खीबागी स्थित अपने मायके में रुक गयी थी. घटना की जानकारी दोनों भुक्त भोगियों को पड़ोसी द्वारा फोन के माध्यम से मिली. इसके तुरंत बाद दोनों परिवार के लोग घर पहुंचे तो पाया कि घर के मेन गेट से लेकर अंदर के सभी गेट व लॉकर का ताला टूटा पड़ा है. घर के सभी सामान बिखरे पड़े हैं. भुक्तभोगियों ने बताया कि चोरों ने नकदी सहित लाखों के जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर ली है. घटना को लेकर दोनों पीड़ितों ने थाना में आवेदन दिया है.

सूचना मिलते ही तिलैया व कोडरमा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन शुरू कर दी. थाना में दिए गए आवेदन में पुलिस कर्मी अजय कुमार की पत्नी लीला देवी ने घर में रखे एक लाख नकद सहित दो-दो पीस झुमका, टॉप्स, कंगन, सोने का चेन, सोने का अंगूठी, सोने का नेकलेस, एक पीस मंगटिका, पांच जोड़ा चांदी का पायल आदि की चोरी होने का मामला दर्ज कराया है.

वहीं दूसरी घटना को लेकर शिक्षक विजय राम के दिये आवेदन में 57 हजार नकद सहित दो पीस सोने का चेन, पायल पांच जोड़ी, मंगटिका एक पीस, नकचेन तीन पीस, झुमका तीन पीस सहित अन्य कीमती सामान, बैंक व बच्चों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र चोरी होने की सूचना दी है. विजय ने बताया कि घर में दो कलाकंद का डब्बा रखा था, जिसमें से एक से चोरों ने कलाकंद खा कर डब्बा वहां छोड़ दिया, जबकि दूसरा डब्बा और एक सेट नया कपड़ा घर से थोड़ी दूरी पर मिला. पड़ोसियों ने बताया कि चोरों ने रात में आस पास के सभी घरों को बहार से बंद कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें