चंदवारा : प्रखंड के पत्थलगढ़ा में शनिवार को बरही से भाजपा के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला ने ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि त्योहार के समय में ट्रांसफार्मर लगने से लोगों को सहूलियत होगी. पूर्व विधायक ने सभी गांव वासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी. जानकारी के अनुसार गत करीब दस दिनों से इस गांव में ट्रांसफार्मर जल जाने से लोग अंधेरे में रहने को मजबूर थे.
नवरात्र जैसे दिनों में बिजली नहीं होने से लोग परेशान था. इसकी जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक व अन्य भाजपा नेताओं के प्रयास से उक्त ट्रांसफार्मर गांव में लगा. इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद राणा, जिप सदस्य प्रतिनिधि अशोक सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष अज्जू सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सह भाजपा नेता राजकुमार यादव, विनोद यादव, दिलीप केसरी, पत्थलगढ़ा के मुखिया जयनारायण रजक, कैलाश पंडित, विनोद पंडित, अमित राणा, संतोष राणा, प्रवीण सिन्हा, अरुण कुमार, मनोज पंडित, तुलसी साव, उमेश यादव, सुधा देवी, सरिता देवी, मीना देवी, चांदनी देवी, मेघनी देवी, शांति देवी व अन्य लोग मौजूद थे.