इस बार 75 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य
Advertisement
नौ बूथ बदले गये, 4641 नये मतदाता जुड़े
इस बार 75 प्रतिशत मतदान कराने का लक्ष्य कोडरमा : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. जिले के सभी बूथों पर सभी सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर कार्य अंतिम चरण में है. नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर भी पहल की जा रही है. अब […]
कोडरमा : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोरों पर है. जिले के सभी बूथों पर सभी सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर कार्य अंतिम चरण में है. नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लेकर भी पहल की जा रही है. अब तक किये गये मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 4641 नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है. इसमें 18-19 वर्ष में 1477 तथा 19 वर्ष से अधिक 3164 मतदाता शामिल हैं.
उक्त जानकारी डीसी रमेश घोलप ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. डीसी ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अभी से कार्य किया जा रहा है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार कोडरमा की आबादी 716259 है, जबकि वर्तमान मतदाता सूची के अनुसार कुल मतदाताओं की संख्या 464894 है, जिसमें 220353 महिला तथा 244536 पुरुष व पांच अन्य शामिल हैं.
जिले के अंदर कुल 551 मतदान केंद्र होंगे. कोडरमा विधानसभा की बात करें, तो यहां 352 बूथों पर चुनाव होगा. जिला स्तर से 14 बूथ का स्थान/नाम परिवर्तन को लेकर चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा गया था, पर आयोग से नौ बूथों के ही परिवर्तन की स्वीकृति मिली है. ऐसे में पांच अन्य बूथ यथावत रहेंगे. डीसी ने बताया कि इस बार अधिक से अधिक मतदान को लेकर स्वीप कोषांग व सोशल मीडिया के जरिये विशेष कैंपेन चलाया जायेगा.
पिछले लोकसभा चुनाव में जिले में 66.75% मतदान हुआ था, जबकि वर्ष 2011 में मतदान का प्रतिशत 61.11 था. अगर विधानसभा चुनाव 2014 की बात करें, तो उस समय जिले में 65% मतदान हुआ था. इसमें ग्रामीण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व अधिक था. इस बार 75 % मतदान कराने का लक्ष्य जिला प्रशासन का है. उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर धारा 107 सहित अन्य प्रतिधांत्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पिछले बार 1150 लोगों को नोटिस दिया गया था, जिसमें से 941 ने बाउंड भरा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement