प्रतिनिधि, सतगावां
प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है, वहीं सकरी नदी एवं घाघरा नदी उफान पर है. अत्यधिक बारिश से सकरी नदी पर बासोडीह-मरचोई के बीच बना पुल बाढ़ के कारण आंशिक रूप से धंसने की जानकारी है. करीब छह करोड़ की लागत से बना यह पुल पिछले कुछ वर्षों में दूसरी बार आंशिक रूप से धंसने का मामला सामने आने के बाद रविवार को बीडीओ बैद्यनाथ उरांव ने स्थिति का जायजा लिया.
बीडीओ ने जायजा लेने के बाद खतरनाक स्थिति को देखते हुए इस पुल के ऊपर से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. जानकारी के अनुसार सकरी नदी पर उक्त पुल का निर्माण वर्ष 2010-11 में हुआ था. बीते वर्ष 2014 में भारी बारिश के दौरान इसका पिलर नंबर छह धंसने की जानकारी सामने आयी थी.
मीडिया में खबर आने के बाद संबंधित संवेदक गणेश कंस्ट्रक्शन व विशेष प्रमंडल कोडरमा के अधिकारियों ने पानी कम होने पर मरम्मत कराने की बात कही थी. बाद में किसी तरह मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति कर दी गयी. अब एक बार फिर भारी बारिश को उक्त पुल बर्दाश्त नहीं कर सका और इसी पिलर के पास पुल का हिस्सा कुछ इंच दो भाग में बंटा दिख रहा है. पानी अधिक होने के कारण नीचे की स्थिति का पता नहीं चल पा रहा है.
यह पुल प्रखंड के पांच पंचायतों मरचोई, ईटाय, राजाबर, नावाडीह आदि को जोड़ता है. इधर, भारी बारिश से प्रखंड के अंबावाद, टेहरो, कोठियार,नावाडीह पंचायतों में कई कच्चा मकान गिरने की सूचना बीडीओ को मिली है. उन्होंने कहा कि सरकारी नियम के तहत पीड़ित परिवार को मुआवाजा दिया जायेगा. वहीं सकरी पुल धंसने का रिपोर्ट उपायुक्त को दिया जायेगा. बीडीओ ने सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि बारिश से हुई क्षति की तुरंत जानकारी दें, ताकि प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचायी जा सके.

