जयनगर : एक जमाना था जब लोग कहा करते थे कि महंगाई है तो क्या हुआ. प्याज रोटी खाकर गुजारा कर लेंगे. मगर वर्तमान समय में प्याज की कीमत सुन कर लोगों की आंखों से आंसू निकल रहे हैं. प्याज की लगातार बढ़ती कीमत लोगों को रुला रही है. वहीं रसोई का जायका भी बिगड़ गया है.
फिलहाल प्याज बाजार में 60 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. एक किलो की जगह लोग एक पाव से काम चला रहे हैं. लोगों को उम्मीद है कि मद्रासी प्याज के बाजार में आने के बाद कीमत में थोड़ी नरमी आयेगी, पर ऐसा होगा या नहीं यह तो समय बतायेगा. ढेला-खोमचा वालों में प्याज देना बंद कर दिया है. प्याज के अलावे भी सब्जियों की कीमत भी आसमान छू रही है. ग्रामीण क्षेत्र में टमाटर 30 रुपये प्रति किलो, नया आलू 30, पुराना आलू 12 रुपये, लहसून 180 रुपये, अदरक 120 रुपये, हरी मिर्च 40 रुपये व फूलगोबी 40 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है.