– जयनगर में बच्चा चोर की अफवाह में लगातार हुई घटनाओं का मामला
प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार
जयनगर थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी की अफवाह में लगातार हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. करमा त्योहार का न्योता देने जा रहे तीन युवकों व इनको बचाने गये तीन फेरी वालों के अलावा जमीन विवाद के आड़ में बच्चा चोर का अफवाह फैलाकर मारपीट और एक अन्य मॉब लिंचिंग की घटना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक महिला आरोपी भी शामिल है.
गिरफ्तार लोगों में जयनगर थाना कांड संख्या 174/19 के आरोपी इरफान खान पिता जागीर खान व आनंद सोनी पिता राम प्रसाद सोनार दोनों जयनगर निवासी, इसी थाना के कांड संख्या 175/19 के आरोपी सोनिया देवी पति बाजो पंडित पहरीडीह जयनगर, इम्तियाज अंसारी पिता हकीम अंसारी, नंद लाल पासवान पिता खूबलाल पासवान दोनों प्रतापपुर जयनगर निवासी, संतोष तिवारी पिता महावीर तिवारी, कार्तिक पंडित पिता लालधारी पंडित दोनों योगियाटिलहा जयनगर निवासी व कांड संख्या 169/19 के अप्राथमिकी अभियुक्त किशोर चौधरी पिता दुखी चौधरी डंडाडीह जयनगर निवासी शामिल हैं.
उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वाणन ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी. एसपी ने बताया कि बीते दो सिंतबर को इरगोबाद निवासी शशि भूषण पिता दशरथ मोदी के साथ बच्चा चोर का अफवाह फैला कर उसे पकड़कर खंभे से बांधकर मारपीट की गयी. सूचना मिलने पर पुलिस ने उक्त युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. मामले को लेकर शशि भूषण के बयान पर कांड संख्या 174 /19 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
दर्ज मामले में शशि भूषण ने आरोप लगाया था कि उसके जमीन पर इंद्रदेव राणा द्वारा रात्रि में निर्माण करवाया जा रहा था, जिसकी सूचना पर वह वहां पहुंचा और निर्माण कार्य का अपने मोबाइल से फोटो खींच रहा था. इसी दौरान इंद्रदेव राणा एवं उनके सहयोगियों द्वारा बच्चा चोर का हल्ला करते हुए शशि भूषण को पकड़ कर खम्भे से बांध कर बुरी तरह मारपीट की गयी.
एसपी ने बताया कि उक्त घटना का स्थानीय लोगों द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाया गया था, जिसके अवलोकन के उपरांत घटना में संलिप्त आरोपियों को चिन्हित किया गया और उनमें से इरफान खान व आनंद सोनी को गिरफ़्तार किया गया. वहीं जयनगर थाना क्षेत्र के योगियाटिल्हा के प्रतापपुर में बच्चा चोर का अफवाह फैला कर छह व्यक्तियों को घेर कर भारी संख्या में लोगों के द्वारा मारपीट किया गया था.
यही नहीं भीड़ ने इनका सामान छीनकर वाहन भी क्षतिग्रस्त किया, जिसकी सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे थाना प्रभारी के द्वारा मारपीट में घायल व्यक्तियों को उग्र भीड़ से मुक्त कराकर अपने अभिरक्षा में लेकर इलाज हेतु ले जाया जा रहा था, पर उग्र भीड़ द्वारा गाड़ी रोक कर पुलिस चालक के साथ धक्का मुक्की की गयी. बाद में दो आरक्षियों की सुरक्षा में जब घायलों को सदर अस्पताल भेजा जा रहा था तब रास्ते मे उग्र भीड़ ने एंबुलेंस रोक कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था.
उक्त मामले को लेकर थाना प्रभारी के आवेदन पर कांड संख्या 175/19 में 24 नामजद व 260 अज्ञात महिला पुरुष को अभियुक्त बनाया गया था. इसी घटना को लेकर मारपीट में घायल अनिल मुर्मू पिता पारो मांझी के आवेदन पर कांड संख्या 177/19 दर्ज किया गया था, जिसमें उसने अज्ञात करीब ढाई सौ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया था. उक्त कांड में आरोपी सोनिया देवी, इम्तियाज अंसारी, नंदलाल पासवान, संतोष तिवारी व कार्तिक तिवारी को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं, कांड संख्या 169/19 में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त किशोर चौधरी को गिरफ़्तार किया गया. एसपी ने बताया कि जयनगर थाना क्षेत्र में बच्चा चोर के अफवाह में अजनबियों के साथ हुए मारपीट की घटना के उपरांत डीएसपी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाकर इन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. प्रेस वार्ता में एसपी के अलावा डीएसपी संजीव कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी आदि मौजूद थे.

