Advertisement
कोडरमा : माइका खदान की चाल धंसी, दंपती की मौत
कोडरमा :जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के कोठियार पंचायत के करमाटांड़ में माइका खदान की चाल धंसने से पति-पत्नी की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम की है, पर मामला सोमवार को प्रकाश में आया. बताया जाता है कि सतगावां थाना क्षेत्र के कोठियार पंचायत के करमाटांड़ निवासी होरील राय (45 वर्ष) व उसकी पत्नी […]
कोडरमा :जिले के सतगावां थाना क्षेत्र के कोठियार पंचायत के करमाटांड़ में माइका खदान की चाल धंसने से पति-पत्नी की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम की है, पर मामला सोमवार को प्रकाश में आया. बताया जाता है कि सतगावां थाना क्षेत्र के कोठियार पंचायत के करमाटांड़ निवासी होरील राय (45 वर्ष) व उसकी पत्नी पनवा देवी (37 वर्ष) रविवार को चरकीया पहाड़ी की खदान में ढिबरा चुनने घुसे थे.
इसी दौरान चाल धंस गयी, जिसमें दब कर पति-पत्नी की मौत हो गयी. वहां काम कर रहे मजदूरों ने इसकी सूचना घरवालों को दी. ग्रामीणों ने मलबा हटा कर शवों को सोमवार की दोपहर तीन बजे निकाला. मृतक के छह बच्चे हैं, जिसमे पांच बेटियां व एक बेटा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement