जिले भर में अकीदत के साथ अदा की गयी नमाज, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई
Advertisement
शांति व सौहार्द के साथ मनी बकरीद
जिले भर में अकीदत के साथ अदा की गयी नमाज, लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई सुरक्षा के लेकर दिखा पुख्ता इंतजाम झुमरीतिलैया :त्याग व बलिदान का प्रतीक मुस्लिम धर्मावलंबियों का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) सोमवार को जिले भर में शांति व सौहार्द के साथ मनाया गया. पर्व के मौके पर समाज के लोगों ने विभिन्न […]
सुरक्षा के लेकर दिखा पुख्ता इंतजाम
झुमरीतिलैया :त्याग व बलिदान का प्रतीक मुस्लिम धर्मावलंबियों का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) सोमवार को जिले भर में शांति व सौहार्द के साथ मनाया गया. पर्व के मौके पर समाज के लोगों ने विभिन्न जगहों पर स्थित मस्जिदों, ईदगाहों में सुबह में नमाज अदा की. इस दौरान देश में शांति व अमन चैन की दुआ मांगी गयी.
वहीं नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिल पर्व की बधाई दी. बकरीद का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिखा. कोडरमा, झुमरीतिलैया शहर के अलावा मरकच्चो, जगनगर, सतगावां, चंदवारा, डोमचांच में वरीय अधिकारी से लेकर त्योहार के शांतिपूर्ण समापन को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी इलाकों में गश्त लगाते दिखे.
झुमरीतिलैया शहर के असनाबाद, गुमो, झलपो, भादेडीह, दर्जी मोहल्ला, नवादा बस्ती, छतरबर आदि जगहों पर स्थित मस्जिदों में नमाज अदा करने को लेकर सुबह में भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने मस्जिदों के अलावा ईदगाहों में भी नमाज अदा की. इसके बाद कुर्बानी दी गयी. त्योहार के शांतिपूर्ण समापन पर लोगों ने जिला प्रशासन को बधाई दी है. त्योहार के शांतिपूर्ण समापन को लेकर सुबह में खुद एसपी डाॅ एम तमिल वाणन व अन्य वरीय अधिकारी असनाबाद में कैंप किये रहे.
सावन की अंतिम सोमवारी व बकरीद एक ही दिन होने के कारण पुलिस प्रशासन ने इस बार विशेष सतर्कता बरती और पूरी तैयारी से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार को संपन्न कराया. हालांकि, कांवर पद यात्रा को देखते हुए असनाबाद में नमाज अदा करने के समय में आंशिक फेरबदल किया गया था. इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था में एसपी के अलावा एसडीओ विजय वर्मा, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, बीडीओ एमके चौधरी, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय मरकच्चो समेत मंझलानगर, कर्बला नगर, देवीपुर, खरखार, ताराटांड़, महूंगाय, विंडोमोह, पपलो, दशारो, महुआटांड़, मुरकमनाय, खेशमी समेत कई मुस्लिम बहुल इलाकों में सोमवार को बकरीद भाईचारे के साथ मनी. कई लोगों ने अपने पूर्वजों की कब्र पर पहुंच कर अमन चैन की दुआ मांगी. मौके पर डॉ जावेद, अख्तर हाजी, बशीर अली, मोहम्मद रहमत आलम, मोहम्मद नूर आलम, फिरदौस आलम, मो. जमीर खान, मंजूर आलम, इमरान खान, सरफराज नवाज, अंसार आलम, हाजी रज्जाक अली, शेख जावेद, मिस्टर आलम, अयूब खान, मिस्टर खान, कमल हसन दानिश, शमशाद आलम, मोहम्मद साकिब, इमरान आलम, साकिर हुसैन, मोहम्मद रज्जाक अली, लाटो खान, महताब आलम, सबदर खान, सोबराती खान, फरदीन खान, मोहम्मद सद्दाम आदि मौजूद थे.
डोमचांच : प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों बगड़ो, बगरीडीह, लक्षणडीह, जामताड़ा, सपही, ढोढ़ाकोला, जानपुर, नावाडीह, असनाबाद, बाराडीह, धुमाडीह आदि जगहों में ईद उल अजहा का त्योहार मनाया गया. सुबह में शहीद चौक, मस्जिद मोहल्ला, बगरीडीह आदि मस्जिदों में नमाज अदा की. वहीं मसमोहना में इस मौके पर मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह में पंसस प्रतिनिधि व समाजसेवी मिथिलेश साव ने ईद उल अजहा पर बधाई दी. इस अवसर पर अब्दुल रउफ, शमशुद्दीन, मुबारक, इमामउद्दीन, रज्जाक, मुमताज, गफ्फार, अफजल, मुस्तकीम, मुख्तार, नईमउद्दीन, जलील, तैयब, इम्तियाज, सद्दाम आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement