17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मस्जिदों में अकीदत के साथ पढ़ी गयी नमाज

कोडरमा बाजार :जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बकरीद सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनी. जिला मुख्यालय स्थित जलवाबाद इदगाह में मौलाना शाहदत हुसैन, बेलाल मस्जिद में हाफिज शफीक व मक्का मस्जिद में हाफिज अल्ताफ ने नमाज अदा करायी. इस दौरान देश में अमन-चैन व भाईचारे की दुआ मांगी गयी. नमाज के उपरांत सभी मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे […]

कोडरमा बाजार :जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बकरीद सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनी. जिला मुख्यालय स्थित जलवाबाद इदगाह में मौलाना शाहदत हुसैन, बेलाल मस्जिद में हाफिज शफीक व मक्का मस्जिद में हाफिज अल्ताफ ने नमाज अदा करायी. इस दौरान देश में अमन-चैन व भाईचारे की दुआ मांगी गयी.

नमाज के उपरांत सभी मुस्लिम भाइयों ने एक-दूसरे से गले मिल कर ईद-उल-अजहा की मुबारक दी. इस दौरान मौलाना शाहदत हुसैन ने कहा कि अल्लाह ने कुरान में कहा है कि ऐ बंदों तुम कह दो की मेरी नमाज, मेरी कुर्बानी, मेरा जीना मरना सब कुछ अल्लाह के लिये है, जो सारे जहां का पालनहार है.

सच्चा मुसलमान वही है जो अपने जान माल औलाद से भी ज्यादा अल्लाह और उसके रसूल हजरत मोहम्मद (स) सच्ची मुहब्बत रखता हो. साथ ही अल्लाह की राह में अपनी प्यारी चीज कुर्बान करने का जज्बा रखता हो. उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा के दिन हम बकरे की तो कुर्बानी देते हैं, पर अफसोस की हम अपनी इच्छाओं, ख्वाहीशों की कुर्बानी नहीं देते. अपने अंदर की बुराई की कुर्बानी नहीं देते. अल्लाह के रसूल (स) ने फरमाया की त्याग और बलिदान देकर फिजा में तुम मुहब्बत का रंग भर दो.

अपने एखलाक व्यवहार से दुनिया को रोशन करो. किसी के लिये अपने दिल में नफरत न रखो सब से मुहब्बत करो. बकरीद का त्योहार हमें एक अल्लाह और उसके रसूल से मुहब्बत और त्याग बलिदान की शिक्षा देता है. इस अवसर पर कारी खैरुलवरा, कारी इफ्तेखार, कारी आफ़ताब, हाजी इलियास, मकसूद आलम, हाजी परवेज, हाजी साजिद हुसैन लल्लू, हाजी आफताब, अफसर अली, आजाद खान, मो आमिर, आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें