मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की हुई शुरुआत, मंत्री ने कहा
Advertisement
उन्नत होंगे किसान, तो राज्य में आयेगी खुशहाली
मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना की हुई शुरुआत, मंत्री ने कहा 23,261 किसानों के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेजी गयी कोडरमा बाजार :मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शनिवार से पूरे राज्य में शुरू हो गयी. जिला स्तर से योजना की शुरुआत बिरसा सांस्कृतिक भवन में भव्य कार्यक्रम से हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षा […]
23,261 किसानों के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेजी गयी
कोडरमा बाजार :मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शनिवार से पूरे राज्य में शुरू हो गयी. जिला स्तर से योजना की शुरुआत बिरसा सांस्कृतिक भवन में भव्य कार्यक्रम से हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने किया. मौके पर मंत्री डॉ यादव ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. यह देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री का सफल प्रयास है कि मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत जिले के 23,261 कृषकों के खाते में योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से एक साथ भेज दी गयी.
हमारा देश कृषि प्रधान देश है. देश की 80 प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर निर्भर है, मगर पूर्व में सरकारी उपेक्षा के कारण देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसान ठगा महसूस करते थे. ब्याज पर रुपये लेकर देश की जनता के लिए अनाज उगाने वाले किसान मौसम की बेवफाई और अन्य कारणों से फसलों के क्षति होने पर अथवा उनके उत्पादों को उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण हताश होकर आत्महत्या जैसे कदम उठा लेते थे. पैसों की किल्लत के कारण अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं दे पाते थे, मगर अब ऐसा नहीं होगा.
किसान उन्नत होंगे तो राज्य व देश में खुशहाली आएगी. केंद्र और राज्य सरकार किसानों के दर्द को समझते हुए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रखी है, जो किसानों को न केवल आर्थिक रूप से सबल बनायेगा, बल्कि उनके उत्पादों की बिक्री के लिए उपाय भी करेगा. मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत मिलने वाले पैसों से किसान खेती कार्य के सामान और जरूरी उपकरण आदि खरीद पायेंगे जिससे उन्हें खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने किसानों को योजना की राशि का सदुपयोग करने की अपील की.
मंत्री ने लोगों को जल संचयन के प्रति सजग रहने और वर्षा के जल को हर हाल में संग्रहण करने की अपील की. इस अवसर पर डीसी रमेश घोलप, एसपी डाॅ एम तमिल वाणन, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, डीडीसी आलोक त्रिवेदी, अपर समाहर्ता अनिल कुमार तिर्की, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की, राजीव कुमार, एसडीओ विजय कुमार वर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी नरेश रजक, बीडीओ मिथलेश चौधरी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व भारी संख्या में कृषक आदि मौजूद थे.
किसान सारथी रथको किया गया रवाना
कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री व अन्य के द्वारा योजना के तहत किसान सारथी रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया. यह रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार दो माह तक किसानों से संबंधित योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करेगा. इसके पूर्व किसानों को योजना से संबंधित प्रमाणपत्र सौंपा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement