योग गुरुओं के बीच शिक्षा मंत्री ने किया मैट का वितरण
झुमरीतिलैया :कोडरमा जिला योग संघ के तत्वावधान में शनिवार को शिव वाटिका में जिला स्तरीय योगा चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले भर के 24 विद्यालयों के 600 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. उद्घाटन जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने किया, जबकि मुख्य रूप से मेरिडियन एकेडमी के निदेशक डॉ निवास कुमार, चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के निदेशक तौफीक हुसैन, शेमरोक गुरुकुल के संचालक प्रवीण वर्णवाल, रोटरी क्लब कोडरमा के पूर्व सचिव अमित कुमार, किड्जी की संचालिका ब्यूटी सिंह मौजूद थीं.
वहीं समापन समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव मुख्य रूप से पहुंची और योग संघ के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने मौके पर मौजूद सभी योग सिखाने वाले योग गुरुओं के बीच मैट व कंबल का भी वितरण किया. मंत्री ने कहा कि योग सभी रोगों का एक प्रमुख उपचार है. हमें नियमित योग करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भी जिले के अंदर योग सिखाने का कार्य कर रहे हैं वे बेशक बधाई के पात्र हैं. उन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को भी शुभकामनाएं दी.
इसके बाद शुरू हुई योग प्रतियोगिता का दौर जो देर रात तक चलती रही. इसके पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि योग के द्वारा भारत एक बार फिर विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है. योग स्वस्थ और निरोग रहने का सबसे अच्छा माध्यम है. उन्होंने लोगों को नियमित रूप से योगा करने की सलाह दी. जिला योग संघ के अध्यक्ष कुंदन कुमार राणा, सचिव आकाश सेठ व अजीत कुमार आजाद ने बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया.
मनोज कुमार सिंह व सतीश कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभायी. प्रतियोगिता में मेरिडियन एकेडमी, ग्रिजली विद्यालय, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, बचपन प्ले स्कूल, दिगंबर जैन विद्यालय, मेरिडियन किड्स ग्रुप, चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल, शारदा विद्या मंदिर, चाणाक्य विद्यालय समेत 24 विद्यालय के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. देर शाम तक प्रतियोगिता का समापन नहीं हुआ था.