27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानीकेंद मोड़ से चंचालनी धाम तक की सड़क जर्जर

मरकच्चो : कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित कानीकेंद मोड़ से चंचालनी धाम तक वर्षों पूर्व बनायी गयी सड़क की हालत इन दिनों जर्जर हो गयी है. सड़क पर जहां-तहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. कहीं-कहीं पूरी सड़क ही उखड़ गयी है. ऐसे में धाम पर जानेवाले श्रद्धालुओं के अलावा जंगली क्षेत्र शेरसिंगा, बंदरचौकवा, देवीपुर, लक्ष्मीपुर, अरैया, […]

मरकच्चो : कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित कानीकेंद मोड़ से चंचालनी धाम तक वर्षों पूर्व बनायी गयी सड़क की हालत इन दिनों जर्जर हो गयी है. सड़क पर जहां-तहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. कहीं-कहीं पूरी सड़क ही उखड़ गयी है. ऐसे में धाम पर जानेवाले श्रद्धालुओं के अलावा जंगली क्षेत्र शेरसिंगा, बंदरचौकवा, देवीपुर, लक्ष्मीपुर, अरैया, कटियो, परनवाटांड़ आदि गांवों के ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है.

जानकारी के अनुसार उक्त ग्रामीण पथ का निर्माण तत्कालीन उपायुक्त शिवशंकर तिवारी ने ग्रामीणों व चंचालिनी धाम पर जाने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर कराया था. आइएपी योजना के तहत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वर्षों पूर्व बनी सड़क की हालत जर्जर हो गयी तो फिलहाल इस पथ की सुधि लेने वाला कोई नहीं है.

पथ के जर्जर होने से प्रभावित होनेवाले दर्जनों गांव के लोगों का कहना है कि उक्त पथ जंगल के गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ती है. उक्त क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित भी है. फलस्वरूप कानीकेंद मोड़ पर कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला उक्त पथ कई दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. इसके बाद भी आज तक उस सड़क के रखरखाव या मरम्मत को लेकर विभाग से लेकर जनप्रतिनिधियों तक ने ध्यान नहीं दिया.

सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने के कारण आसपास के गांव के लोगों को नवलशाही मुख्य बाजार जाने के अलावा जिला मुख्यालय जाने में काफी परेशानी हो रही है. सड़क पर बने गड्ढों से क्षेत्र की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रामेश्वर मुर्मू समेत दर्जनों ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व जन प्रतिनिधियों से सड़क की अविलंब मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि सुदूर जंगली क्षेत्र के गांवों में बसने वाले ग्रामीणों को भी अच्छी सड़क की सुविधा मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें