मरकच्चो : प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत डगरनवां के ग्राम बंदरचौकवा स्थित विवाह मंडप परिसर में जल शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को नाबार्ड व स्वयंसेवी संस्था जन जागरण के संयुक्त तत्वावधान में नाबार्ड बाड़ी कार्यक्रम सह पौधारोपण श्रमदान महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से डीडीएम हरिदत्त पोद्दार जन जागरण केंद्र के सचिव रामेश्वर सिंह तथा पक्षी विशेषज्ञ इंद्रजीत सामंतों मौजूद थे.
Advertisement
जल संचय करने का किया आह्वान
मरकच्चो : प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत डगरनवां के ग्राम बंदरचौकवा स्थित विवाह मंडप परिसर में जल शक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को नाबार्ड व स्वयंसेवी संस्था जन जागरण के संयुक्त तत्वावधान में नाबार्ड बाड़ी कार्यक्रम सह पौधारोपण श्रमदान महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य रूप से डीडीएम हरिदत्त पोद्दार जन जागरण केंद्र के […]
डीडीएम हरिदत्त पोद्दार ने कहा कि ये आयोजन केवल कार्यक्रम नहीं है, बल्कि लोगों की सोच में परिवर्तन लाने का संकल्प है. उन्होंने लोगों से जल संचय का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जलस्तर धीरे-धीरे नीचे जा रहा है, जो की चिंता का विषय है. हम सब को इस ओर गंभीर होने की जरूरत है. जल के संचय के माध्यम से ही हम इस समस्या से निबट सकते हैं.
वहीं संस्था के सचिव रामेश्वर सिंह ने कहा कि गांव का पानी गांव में खेत का पानी खेत में इसी सोच के साथ हमें काम करने की जरूरत है. वहीं पक्षी विशेषज्ञ ने जल संचय पर जोर देते हुए कहा कि जल संचय के वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा कर बरसात के पानी को बर्बाद होने से बचाया जा सकता है. कार्यक्रम में सुभाष ठाकुर, नुनमन सिंह, रामशंकर पाल समेत कई ग्रामीणों ने जल संचय पर अपने अपने विचार रखे. कार्यकम के दौरान आत्मा की ओर से सिमरकुंडी की रीना देवी, अरैया की सोनी देवी व बंदरचौकवा के तारा देवी आधुनिक तकनीक द्वारा जैविक लिक्विड खाद तैयार करने के उपकरण का वितरण किया.
तत्पश्चात लोगों ने सामूहिक रूप से आठ सौ आम का पौधा लगाया तथा उनकी रक्षा का संकल्प लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन पदाधिकारियों द्वारा किया. जबकि संचालन जनजागरण के सतीश कुमार ने किया. मौके पर लालू हेम्ब्रम, विशुनपुर हेम्ब्रम, भोला मेहता, कैलाश राय, ननकू हेम्ब्रम, भुनेश्वर राय, चेतु हेम्ब्रम, सविता देवी, सुमित्रा देवी, सोनी देवी, चिंता देवी, गायत्री देवी, शांति देवी, कलावती देवी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement