कोडरमा : स्वामी विवेकानंद एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक अनिल कुमार ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल पहुंच कर आरागारो निवासी लक्ष्मी देवी को रक्तदान कर अन्य लोगों को भी इस सामाजिक मुहिम में जुड़ने के लिए प्रेरित किया. अनिल ने कई सगे संबंधियों को रक्त की कमी से जूझते देख प्रेरित होकर 2012 से लगातार रक्तदान करते हुए शुक्रवार को 19वीं बार रक्तदान किया.
रक्तदान के शिविरों में जाना, रक्तदान शिविर लगाना व जरूरतमंद लोगों के लिए आए दिन रक्त उपलब्ध करवाना इनके दैनिक जीवन में शामिल है. इनकी पत्नी व एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल की निदेशिका खुशबू गुप्ता भी इस सामाजिक कार्यों में पति का साथ देते हुए प्रत्येक तीन महीने में रक्तदान करती रहती है.
मार्च 2019 में रेड क्रॉस सोसाइटी व कोडरमा ब्लड बैंक ने संयुक्त रूप से गुप्ता को जिले की रेगुलर महिला ब्लड डोनर के लिए सम्मान देकर पुरस्कृत किया. दोनों पति-पत्नी ने लोगों से इस सामाजिक जागरूकता मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि एक बार यदि कोई व्यक्ति रक्तदान करता है तो वह रेगुलर डोनर बन जायेगा, क्योंकि एक तो इससे शरीर की कई बीमारियां दूर हो जाती है तथा नयी कोशिका के निर्माण से शरीर में स्फूर्ति और नयी ऊर्जा आती है.