27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जगहों से 80 बोरे में मिले 12 हजार देसी शराब के पाउच

कोडरमा बाजार : कोडरमा पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर बिहार-झारखंड बॉर्डर पर अवस्थित कोडरमा थाना क्षेत्र के दिबौर के दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में अवैध देसी शराब (पाउच ) बरामद की गयी है. इतने बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद होने से हर कोई आश्चर्यचकित है. घटना के […]

कोडरमा बाजार : कोडरमा पुलिस व उत्पाद विभाग द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर बिहार-झारखंड बॉर्डर पर अवस्थित कोडरमा थाना क्षेत्र के दिबौर के दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में अवैध देसी शराब (पाउच ) बरामद की गयी है. इतने बड़े पैमाने पर अवैध शराब बरामद होने से हर कोई आश्चर्यचकित है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक डाॅ एम तामील वाणन को गुप्त सूचना मिली कि उक्त स्थान पर भारी मात्रा में अवैध देसी शराब का भंडारण किया गया है.

एसपी को मिली सूचना के आधार पर कोडरमा थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर व उत्पाद अधीक्षक अजय कुमार गौड़ के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा दिबौर स्थित बंद पड़े पुराने अस्पताल में छापेमारी की गयी. इस दौरान अस्पताल भवन के पीछे झाड़ी में 15 बोरे में देसी शराब की 200 एमएल की 2250 पाउच बरामद किया गया.
वहीं तारा घाटी के रामदेव भुइयां के आवास पर छापेमारी कर 65 बोरे में अवैध देशी शराब की 9750 पाउच बरामद किया गया. हालांकि छापेमारी के पहले आरोपी फरार हो गये थे. बरामद शराब को जब्त कर पुलिस ने उत्पाद विभाग को सुपुर्द करते हुए थाना प्रभारी ने आवश्यक कार्रवाई के लिए उत्पाद अधीक्षक को आवेदन दिया है.
इसमें अवैध रूप से देसी शराब का भंडारण करने का आरोप रामदेव भुइयां व अन्य अज्ञात पर लगाया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दोनों जगहों पर 80 बोरे में देशी शराब की 12 हजार पाउच बरामद किये गये है. प्रत्येक बोरे में 150 देसी शराब का पाउच रखा हुआ था. आशंका है कि उक्त शराब को बिहार राज्य में आपूर्ति करने के लिए भंडारण किया गया था. उन्होंने कहा कि आरोपी के पकड़े जाने पर ही सब कुछ स्पष्ट हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें