कोडरमा बाजार : चेचाई स्थित बैंक ऑफ इंडिया के उपक्रम स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में वित्तीय साक्षरता शिविर सह किसान मित्र एप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक अमरेंद्र गुप्ता ने किया. मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि जब तक महिलाएं आर्थिक रूप […]
कोडरमा बाजार : चेचाई स्थित बैंक ऑफ इंडिया के उपक्रम स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में वित्तीय साक्षरता शिविर सह किसान मित्र एप जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक अमरेंद्र गुप्ता ने किया.
मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि जब तक महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर नहीं होती हैं तब तक समाज उन्नति नहीं कर सकता है. महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार और बैंक उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से आरसेटी के माध्यम से रोजगारपरक प्रशिक्षण दे रहा है.
आप लोग केवल सर्टिफिकेट के लिए प्रशिक्षण नहीं लें, बल्कि अपने अधिकारों को समझते हुए आगे बढ़ने के लिए स्वरोजगार करें. इसके लिए बैंक वित्तीय सहायता उपलब्ध करायेगा और हम आप लोगों को मार्केट उपलब्ध करायेंगे, ताकि आप अपने उत्पाद को आसानी से बेच सकें और आर्थिक रूप से समृद्ध बन सकें. उन्होंने कहा कि आप लोग अपनी सोच को बदलें, नजरिया हमलोग बदलेंगे और उन्नति आपलोग करेंगे.
वहीं एलडीएम केसी दास ने वित्तीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, जीवन सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, केसीसी, बैंक लोकपाल आदि के विषय में बताया. उन्होंने योजनाओं का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत बैंकों से मिलने वाले ऋण को उपहार नहीं समझें, बल्कि उसे समय पर चुकता कर अपने दायित्वों का निर्वहन करें.
इसके पूर्व आरसेटी के निदेशक परेश कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुराने समय में बुजुर्ग महिलाएं बचत की प्रवृत्ति घरों से शुरू करती थीं. अब समय बदल गया है, लोगों की जरूरतें बढ़ती जा रही है. ऐसे में नियमित बचत काफी जरूरी है. मौके पर जेएसएलपीएस के डीपीएम सुरेश सिंह, सुरभि कुजूर, बीआइओ चाराडीह के अपूर्व उत्सव, राजीव रंजन, मंजीत यादव, पवन कुमार शर्मा, प्रमोद राणा आदि मौजूद थे.