कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी पर खूब फोड़े पटाखे, एक-दूसरे को लगाया रंग अबीर
Advertisement
अन्नपूर्णा की जीत पर मनी होली व दीवाली
कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी पर खूब फोड़े पटाखे, एक-दूसरे को लगाया रंग अबीर शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव के आवास पर बंटी मिठाइयां कोडरमा बाजार : लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी की रिकार्ड तोड़ जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. लोगों ने आतिशबाजी व एक-दूसरे को गुलाल लगा […]
शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव के आवास पर बंटी मिठाइयां
कोडरमा बाजार : लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी की रिकार्ड तोड़ जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. लोगों ने आतिशबाजी व एक-दूसरे को गुलाल लगा कर जश्न मनाया. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने अपने आवास में पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजनों के बीच मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया.
भाजपा नगर अध्यक्ष गोपाल कुमार गुतुल के नेतृत्व में गांधी चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी. नगर अध्यक्ष ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करके जनता ने अपार समर्थन दिया है वह काबिले तारीफ है. जीत पर बधाई देनेवालों में वीरेंद्र सिंह, राजकुमार यादव, नरेंद्र पाल, सुजीत सिन्हा, जाहिद हुसैन, पप्पू सिंह, तुलसी गुप्ता, गोरेलाल, शंकर सिंह, बसंत राणा, अरुण राणा, राजू राणा, सनोज कुमार गुप्ता, विजय निषाद आदि शामिल हैं. इधर, पहली बार महिला सांसद मिलने पर सुंदर नगर स्थित सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक लाल बहादुर सिंह के आवास पर जश्न का माहौल दिखा. यहां लाल बहादुर सिंह व उनकी पत्नी कमला देवी ने अन्नपूर्णा देवी की जीत पर आसपास के लोगों को मिठाइयां खिलाकर जीत का जश्न मनाया.
अन्नपूर्णा की जीत पर कोडरमा नगर पंचायत की अध्यक्ष कान्ति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा और डोमचांच नगर पंचायत अध्यक्ष सह आजसू जिला अध्यक्ष राजकुमार मेहता, आजसू केंद्रीय कार्य समिति सदस्य अजित वर्णवाल, केंद्रीय महासचिव संतोष सहाय, केंद्रीय कमेटी सदस् विकास कुमार, प्रकाश कुमार, अम्बुज मोहन, दिलीप वर्णवाल, मनोज वर्णवाल, धीरज वर्णवाल, सत्यनारायण वर्णवाल, ज्योतिष वर्णवाल, श्रीकांत यादव आदि ने भी बधाई दी है.
ऐतिहासिक जीत, जनता को बधाई : डाॅ नीरा : शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने अन्नपूर्णा देवी की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए जीत का श्रेय कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि कोडरमा के इतिहास में पहली बार महिला सांसद मिली है. उन्होंने कहा कि कोडरमा समेत पूरे राज्य में पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा.
उन्होंने कहा कि कोडरमा समेत पूरे देश की जनता ने जिस प्रकार नरेंद्र मोदी पर पुनः विश्वास करके भरपूर समर्थन दिया है उससे प्रतीत होता है कि अब देश की जनता जाति और धर्म के बंधन से आगे केवल विकास की राह पर चल पड़ी है. उनका यह विश्वास हमेशा बरकरार रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement