बरकट्ठा : प्रखंड के ग्राम बेडोकला के चार मकानों में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. घटना बुधवार की रात शार्ट सर्किट से घटी. आगजनी में बेडोकला निवासी श्यामलाल पंडित, वंशी पंडित, राकेश पंडित, राजू पंडित के मकान को नुकसान पहुंचा. इससे घरेलू समान, अनाज, कपडा, नगदी आदि जल गये. घटना की सूचना मिलने पर आवास बोर्ड चेयरमैन विधायक जानकी प्रसाद यादव ने घटनास्थल पर दमकल गाड़ी भेजवाया.
दमकल पहुंचने के पहले सभी समान जल चुके थे. बाद में विधायक ने बेडोकला गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से नुकसान का जायजा लिया. मौके पर मुखिया सुनीता गुप्ता, मुखिया गोपाल प्रसाद, राजकुमार नायक, उप-मुखिया फूलचंद पंडित, महेश साव, सुरेंद्र राम, मनोहर यादव, धीरेंद्र बैठा, घनश्याम साव, टिपलाल ठाकुर व सुखदेव ठाकुर उपस्थित थे.