झुमरीतिलैया : जिले में इन दिनों भीषण गर्मी व लू के थपेड़ों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ते जा रही है. सूरज आग उगलने लगा है तो लगातार बढ़ रही गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है. अहले सुबह से ही चिलचिलाती धूप लोगों को घरों से लेकर सड़कों तक झुलसा रही है.
सुबह के आठ बजते ही तेज धूप से लोगों का सड़कों पर चलना मुश्किल होता जा रहा है. लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से कामकाज भी प्रभावित हो रहा है. बुधवार को सुबह से ही सूर्य के तेवर लोगों को झुलसाता रहा है. इसके कारण सुबह से ही लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया.

