18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्यूशन जा रहे किशोर को हाइवा ने रौंदा, मौत

ग्रामीण हुए गोलबंद बड़कागांव में 12 घंटे तक जाम बड़कागांव : थाना क्षेत्र के सिकरी जानेवाली मार्ग पर राजा बागी के पास ट्यूशन जा रहे आठवीं क्लास के छात्र गणेश कुमार (15) को हाइवा ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वह हेमन महतो का पुत्र था. हाइवा (जेएच-02एवाई-6643) टंडवा अम्रपाली […]

ग्रामीण हुए गोलबंद

बड़कागांव में 12 घंटे तक जाम

बड़कागांव : थाना क्षेत्र के सिकरी जानेवाली मार्ग पर राजा बागी के पास ट्यूशन जा रहे आठवीं क्लास के छात्र गणेश कुमार (15) को हाइवा ने कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वह हेमन महतो का पुत्र था. हाइवा (जेएच-02एवाई-6643) टंडवा अम्रपाली से कोयला लेकर हजारीबाग जा रहा था. घटना सुबह 5.30 बजे की है.

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण गोलबंद हुए और घटनास्थल पर सड़क जाम कर दी और विरोध-प्रदर्शन करने लगे. सड़क जाम के कारण कोयले के लगभग 500 से अधिक वाहन दोनों ओर फंसे रहे. ग्रामीण टडवा, केरेडारी वाया बड़कागांव से कोयला वाहनों के परिचालन पर रोक की मांग कर रहे थे.

मृतक के परिजनों को मुआवजा: जाम की सूचना मिलने पर डीसी के निर्देश पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, बीडीओ राकेश कुमार, सीओ वैभव कुमार सिंह, थाना प्रभारी मुकेश कुमार, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, आजसू नेता केंद्रीय सदस्य संदीप कुशवाहा, उप-प्रमुख रामप्रसाद महतो, मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा सिंह के अलावा कई प्रबुद्ध लोगों की प्रयास से जाम को हटाया गया.

मृतक के परिवार को मगध आम्रपाली कंपनी की ओर से पांच लाख रुपया मुआवजा राशि देने के आश्वासन पर जाम हटा लिया गया. फिलहाल मृतक के परिवार को 3.50 लाख रुपया दिया गया. शाम करीब पांच बजे के बाद सड़क जाम हटा.

वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं होगा हाइवा का आवागमन: डीसी

उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा है कि टंडवा से केरेडारी भाया बड़कागांव हजारीबाग मार्ग पर आवागमन करने वाली आम्रपाली की कोयला हाइवा वाहन का आवागमन वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था तक बंद रहेगा. उपायुक्त ने बड़कागांव प्रशासन को कई दिशा-निर्देश दिये हैं, ताकि आदेश को पूर्ण रूप से अमल में लाया जाये.

पिछले 10 दिनों में पांच लोगों की मौत- पिछले दस दिनों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. सड़क दुर्घटना में बढ़ गयी है. 27 अप्रैल की रात को बरवाडीह गांव में हाईवा वाहन की टक्कर से मजदूर से भरा पिकअप बैन पलटने से चोरका गांव निवासी जोगन महतो एवं होरम गांव निवासी विनोद महतो की मौत हो गई. कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. 30 अप्रैल को आदर्श गुरुचट्टी मोटरसाइकिल के धक्के से इंदरनाथ महतो के 8 वर्षीय पुत्र सत्यम बुरी तरह से घायल की मौत इलाज के दौरान रांची में हो गई थी. पांच मई को बरवाडीह निवासी सोहन साव की मौत हो गयी थी. आठ मई को एक और दर्दनाक घटना एक छात्र गणेश कुमार की मौत से दर्ज हो गई.

जाम में फंसे कोयला वाहनों को वापस भेजा गया : बडकागांव में हुई सड़क दुर्घटना में 5.30 बजे से जाम में फंसे आम्रपाली के वाहनों को प्रशासन की ओर से वापस भेजा गया. राजाबागी से केरेडारी तक हजारीबाग जानेवाले कोयला लदे लगभग 300 हाइवा को वापस टंडवा अाम्रपाली भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें