जयनगर : भारत स्काउट एंड गाइड झारखंड राज्य के तत्वावधान में राज्य प्रशिक्षण केंद्र हजारीबाग में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल पावर हाउस डंडाडीह के स्काउट छात्रों ने सफलता का परचम लहराया. सफल विद्यार्थियों को भारत स्काउट एंड गाइड झारखंड राज्य द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
सफल विद्यार्थियों में चंदन, सचिन, अजीत, आशीष, रामप्रवेश, रंधीर, जयनाथ, राजन, सूरज, प्रशांत, सुधांशु, विक्रम, प्रियांशु, सोनू, सनिज के नाम शामिल हैं. सोमवार को विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर इन विद्यार्थियों को अलग से सम्मानित किया गया.
अध्यक्षता प्राचार्य रामकिसुन यादव ने की. निदेशक कन्हाय चंद्र यादव ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर राजेंद्र राम, पंकज कुमार, राजेंद्र यादव, रंजीत राणा, शिवशंकर यादव, मंजु कुमारी, संतोष यादव, दीपक पांडेय, रेशमा खातून, विजय कुमार, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, संदीप कुमार साव, अमित कुमार, अंजनी कुमारी, युनूस अंसारी, बबीता कुमारी, आशीष पांडेय, शंभु राणा, चमेली शर्मा, उपेंद्र साहू, खुशनाज प्रवीण, कृष्णा रविदास, सबा खातून मौजूद थे.