कोडरमा बाजार : लोकसभा चुनाव को लेकर गठित एफएसटी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा घाटी के लठवहिया के समीप से कार में लदी भारी मात्रा में बीयर बरामद किया है.
हालांकि कार चालक फरार होने में सफल रहा. मिली जानकारी के मुताबिक एफएसटी टीम के सदस्य और नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार जैसल और कोडरमा थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर को सूचना मिली थी कि लोकसभा चुनाव के मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए भारी मात्रा में बीयर एक कार (एएस01डब्ल्यू-5075) से ले जायी जा रही है.
सूचना के आधार पर उक्त वाहन को घाटी में पीछा कर जब्त किया गया़ जब्त वाहन से टर्बो बीयर का 456 कैन और एक कार्टून में गॉड फादर कंपनी की बीयर बरामद की गयी़ इस संबंध में जितेंद्र कुमार जैसल के बयान पर कोडरमा थाना में कांड संख्या 57/19 में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया़