कोडरमा बाजार : उपनिर्वाचन पदाधिकारी शफीक आलम ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जिन लोगों का मतदाता सूची में नाम है परंतु वोटर आइडी कार्ड नहीं है तो भी वे अपना वोट डाल सकते है. इसके लिए उन्हें वोट के दौरान वैकल्पिक पहचान पत्रों में अपना फोटोयुक्त 11 प्रकार अन्य पहचानपत्र दिखा कर वोट कर सकते है, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, राज्य या केंद्र सरकार के लोक उपक्रम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी किये फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या डाकघरों द्वारा जारी किये गये फोटोयुक्त पासबुक, पैन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, आरबीआइ द्वारा जारी किये गये स्मार्ट कार्ड, सांसदों/विधायकों या विधान परिषद सदस्यों को जारी किये गये सरकारी पहचान पत्र, आधार कार्ड शामिल है.
उन्होंने कहा कि मतदान से एक सप्ताह पहले मतदाता पर्ची मिलने की संभावना है. बताया की लोकसभा चुनाव को लेकर कोडरमा जिले में 401 भवनों में 551 मतदान केंद्र बनाये गये है, जबकि कोडरमा विधानसभा क्षेत्र 352 बूथ बनाया गया है. उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में मतदाताओं की संख्या करीब 3,28,299 है.