11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल, जंगल व जमीन की लड़ाई में मूल वासियों के साथ हूं : मरांडी

संबोधित करते झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व मौजूद अन्य मरकच्चो : कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित कानीकेंद खेल मैदान में मंगलवार को जन संगठन एकता परिषद कोडरमा के तत्वावधान में आदिवासी व अन्य परंपरागत वनवासियों की महापंचायत आयोजित की गयी. इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय परिषद अध्यक्ष डाॅ रण सिंह परमार व झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष […]

संबोधित करते झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी व मौजूद अन्य

मरकच्चो : कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित कानीकेंद खेल मैदान में मंगलवार को जन संगठन एकता परिषद कोडरमा के तत्वावधान में आदिवासी व अन्य परंपरागत वनवासियों की महापंचायत आयोजित की गयी. इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय परिषद अध्यक्ष डाॅ रण सिंह परमार व झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी उपस्थित थे. मौके पर कोडरमा लोकसभा से झाविमो प्रत्याशी मरांडी ने कहा कि जल, जंगल, जमीन की लड़ाई में वे उनके साथ है.
अगर वे यहां से सांसद चुने जायेंगे, तो जल, जंगल, जमीन के मुद्दे को प्रमुखता से उठायेंगे. विधानसभा चुनाव के बाद उनकी सरकार बनी, तो वन विभाग द्वारा लोगों पर किये गये मुकदमे को समाप्त कर दिया जायेगा. राष्ट्रीय परिषद अध्यक्ष रण सिंह परमार ने कहा कि जल, जंगल, जमीन के बचाव के लिए हमें संगठित होना होगा.
आने वाला चुनाव झारखंड के लिए महत्वपूर्ण है. हम अपना वोट वैसे प्रतिनिधि को देंगे, जो जल, जंगल व जमीन के साथ वन अधिकार कानून को प्रमुखता से उठायेगा. महापंचायत में उपस्थित लोगों ने जंगल को अपनी संपत्ति बताते हुए जंगली उत्पादों पर अपना अधिकार बताया. ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि सामुदायिक बंदोबस्ती कर अपने जंगल का रख-रखाव, प्रबंधन, संवर्धन व जीविकोपार्जन का उन्हें अधिकार है.
अनुसूचित जनजाति व अन्य परंपरागत वनवासी संशोधित नियमावली 2012 के तहत पूरे जंगल पर उनका अधिकार है. ग्रामीणों ने महापंचायत के माध्यम से 2005 के बाद वन विभाग द्वारा किये गये सभी मुकदमों वापस करने की मांग की. साथ ही साथ सरकार द्वारा सीएनटी व एसपीटी एक्ट कानून के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करने व भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को हुबहू लागू करने की मांग की गयी.
महापंचायत को राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, झाविमो जिलाध्यक्ष वेदू साव, झामुमो नेता गोपाल यादव, झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह, सुरेश साव, दिवाकर तिवारी, राकेश दीक्षित, मुंशी मांझी, कैलाश साव, कुंती देवी, रुकवा देवी आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता रामेश्वर मुर्मू व संचालन एकता परिषद के राज्य संरक्षक राम स्वरूप ने किया. उत्तरप्रदेश से आये राकेश दीक्षित, बिहार के जगत भूषण, राज्य संयोजक सरयू प्रसाद, राजद नेता संतोष यादव, सरफराज नवाज, मो खलील, जावेद मस्तान, रविशंकर सिंह, सरफुद्दीन अंसारी, केदार यादव, मुंशी मुर्मू, सुनील हांसदा, पुनीत राय, मालती देवी, शकुंतला देवी, पुचनी देवी, बालदेव मुर्मू, भीम मिस्त्री, अनिल मुर्मू मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें