21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आमने-सामने : जानें कोडरमा संसदीय क्षेत्र के सांसद के दावे और विपक्ष का आरोप

लोकसभा चुनाव 2014 में कोडरमा संसदीय क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला हुआ था. इस चुनाव में भाजपा के सांसद डाॅ रवींद्र कुमार राय ने सीपीआईएमएल के राजकुमार यादव को 98,654 मतों से पराजित किया था. कोडरमा से सांसद रहे डाॅ रवींद्र राय की संसदीय कार्यवाही के दौरान उपस्थिति 80 प्रतिशत रही. इस दौरान उन्होंने 66 बार […]

लोकसभा चुनाव 2014 में कोडरमा संसदीय क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबला हुआ था. इस चुनाव में भाजपा के सांसद डाॅ रवींद्र कुमार राय ने सीपीआईएमएल के राजकुमार यादव को 98,654 मतों से पराजित किया था. कोडरमा से सांसद रहे डाॅ रवींद्र राय की संसदीय कार्यवाही के दौरान उपस्थिति 80 प्रतिशत रही. इस दौरान उन्होंने 66 बार बहस में हिस्सा लिया. जबकि 388 सवाल पूछे. इसके पूर्व इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2004 और 2009 में पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का कब्जा था.
2014 के चुनाव में बाबूलाल मरांडी ने खुद इस सीट से चुनाव न लड़ कर झाविमो के टिकट से प्रणव कुमार वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन श्री वर्मा 1,60,638 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे. इस बार के चुनाव में भाजपा ने अपना प्रत्याशी बदल दिया है. भाजपा ने अन्नपूर्णा देवी को चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की है. वहीं, झाविमो से बाबूलाल मरांडी और सीपीआइएमएल से राजकुमार यादव चुनावी मैदान में होंगे.
शिक्षा, बिजली व सड़क के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कराया : रवींद्र
राकेश सिन्हा
गिरिडीह : 2014 के चुनाव में विजेता रहे भाजपा के सांसद डाॅ रविंद्र कुमार राय ने कहा है कि मेरे कार्यकाल में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. बहुप्रतिक्षित समस्याओं का समाधान किया. शिक्षा और बिजली के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किये.
गिरिडीह और कोडरमा में केंद्रीय विद्यालय के अलावा कोडरमा में मेडिकल कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ गिरिडीह जिले के बिरनी और कोडरमा जिले के सतगांवा, डोमचांच व बरकठ्ठा में चार-चार मॉडल कॉलेज की स्वीकृति दिलायी. गिरिडीह में भी इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वीकृति मिल गयी है. शीघ्र ही कॉलेज खोलने का काम पूरा कर लिया जायेगा. ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 25-30 हाइस्कूलों में चहारदीवारी निर्माण की स्वीकृति दिलायी है. कोडरमा संसदीय क्षेत्र के कई प्रखंडों में बिजली की समस्या थी.
उन्होंने चार-चार पावर ग्रिड स्थापित कर बिजली का स्थायी समाधान कराया है. 80-80 करोड़ की परियोजनाओं का काम पचंबा, जमुआ और सरिया में पूर्ण होने की स्थिति में है. जबकि कोडरमा के लिए भी स्वीकृति दे दी गयी है. डाॅ राय ने कहा कि 50 साल से भी ज्यादा समय से सरिया में ओवरब्रिज की मांग की जा रही थी, जो उनके कार्यकाल में पूरा हुआ है. केंद्र व राज्य सरकार ने इस ओवरब्रिज की स्वीकृति दे दी है.
शीघ्र ही बाइपास बनाकर काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके अलावा उनके इलाकों में पिछले पांच वर्षों में जितनी सड़कें बनी है या बन रही है, उतनी किसी दूसरी लोकसभा क्षेत्र में नहीं बनी है. आरइओ की 16-17 सड़कें पीडब्ल्यूडी में ट्रांसफर कर उन पर काम शुरू कर दिया गया है.
ताराटांड़ से डाकबंगला, सरिया से गिरिडीह भाया कुबरी समेत कई सड़कें सघन ग्रामीण व उग्रवाद क्षेत्र में बनाये जा रहे हैं.
एनएच की कई नयी सड़कों को स्वीकृति दिलायी है. हजारीबाग से देवघर वाया धनवार को स्वीकृति मिल गयी. चतरो से फतेहपुर भाया तिसरी की भी स्वीकृति मिली है, जो झारखंड और बिहार को जोड़ेगा. इसके अलावा गोविंदपुर से चतरो वाया गिरिडीह, इचाक मोड़ से सरिया वाया बरकट्टा को भी स्वीकृति मिली. कोडरमा-गिरिडीह रेल लाइन शुरू कराने के साथ-साथ तीन अन्य रेल मार्ग की भी स्वीकृति उन्होंने दिलायी है.
अधूरे कार्यों का जिक्र करते हुए डाॅ राय ने कहा कि गिरिडीह में कृषि विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज खुलवाने की योजना थी, जो पूरी नहीं हो सकी. गिरिडीह से रांची इएमयू ट्रेन चालू कराने के लिए प्रयास किया था. वह स्वीकृति की स्थिति में है. झारखंड धाम को राज्य की महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में शामिल करने की योजना भी प्रक्रिया में थी.
गिरिडीह : इलाके का विकास किया होता, तो टिकट क्यों कटता : राजकुमार
गिरिडीह : लोकसभा चुनाव 2014 में उपविजेता रहे सीपीआइएमएल के राजकुमार यादव ने कहा कि सांसद रवींद्र राय ने लोगों के साथ वादाखिलाफी की है. उन्होंने चुनाव में जो वादा जनता के साथ किया, उसमें से अधिकांश वादों को पूरा ही नहीं किया. यदि क्षेत्र का विकास किया होता, तो रवींद्र राय की टिकट क्यों कटती. भाजपा ने सांसदों का जो रिपोर्ट कार्ड तैयार कराया है, उसमें श्री राय की स्थिति काफी खराब थी.
यही कारण है कि भाजपा को कोडरमा से अपना उम्मीदवार बदलना पड़ा. जिस पावर ग्रिड की स्वीकृति दिलाने की बात उनके द्वारा कही जा रही है, उनमें सरिया और जमुआ में पावर ग्रिड की स्वीकृति 2014 में ही मिल गयी थी. बिजली की समस्या से कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के कई प्रखंडों के लोग परेशान रहे. लेकिन संसद में कभी भी मामला नहीं उठाया. गांवा, तिसरी में डिग्री कॉलेज तक खुलवाने में असफल रहे. क्षेत्र में एक भी कोल्ड स्टोरेज नहीं खुलवा सके. माइका उद्योग को पुनर्जीवित कराने का भरोसा पिछले लोकसभा चुनाव में दिलाया गया था, जिसे आज तक वे पूरा नहीं कर सके. आज माइका मजदूरों की हालत दयनीय है. रोजगार की खोज में इस इलाके से भारी संख्या में लोगों का पलायन हो चुका है. अप्रवासी मजदूरों के लिए भी सांसद ने कुछ नहीं किया. सांसद ने इन मजदूरों के साथ भी छल किया है.
मजदूरों को सुविधा दिलाना तो दूर, उनकी सुरक्षा की गारंटी दिलाने में भी असफल रहे. अप्रवासी मजदूरों की मौत यदि किसी तरह होती है, तो उनकी लाश को वापस घर लाने तक का पैसा दिलाने में असफल रहे. माले के श्री यादव ने कहा कि रेलवे लाइन की स्वीकृति पूर्व में ही मिल गयी थी. सांसद श्री राय इसे भी अपनी उपलब्धी में गिन रहे हैं. इसके अलावा सरिया में जिस ओवरब्रीज की स्वीकृति दिलाने की बात सांसद द्वारा कही जा रही है, उसकी स्वीकृति अगर दिलाई होती, तो अब-तक शिलान्यास भी हो गया होता.
इसके अलावा आज भी कोडरमा लोकसभा के कई इलाके में पानी की समस्या है. कई ग्रामीणों को जल, जंगल और जमीन से बेदखल कर दिया गया, जिस पर सांसद चुप रहे. यह क्षेत्र कृषि पर आधारित है. लेकिन किसानों के हितों के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया. सिंचाई की व्यवस्था नहीं रहने के कारण किसान खेती से वंचित हो जा रहे हैं और लोगों के समक्ष जीवन-यापन की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
सांसद राज्य सरकार द्वारा कराये जा रहे रूटीन वर्क को भी अपनी उपलब्धि में शामिल कर रहे हैं. कहा कि सांसद राय ने कोडरमा को बर्बाद कर दिया. सभी मोर्चे पर सांसद विफल रहे. यहां तक कि रवींद्र राय अपने कोटे की पूरी राशि तक खर्च करने में विफल रहे और स्थिति यह है कि पिछले वित्तीय वर्ष में सांसद कोटे का 4.50 करोड़ रुपये लैप्स कर गया.
कोडरमा लोकसभा का चुनावी परिणाम एक नजर में
वर्ष विजेता प्राप्त वोट उप विजेता प्राप्त वोट
2004 बाबूलाल मरांडी (भाजपा) 3,66,656 चंपा वर्मा (झामुमो) 2,11,712
2009 बाबूलाल मरांडी (जेवीएम) 1,99,462 राजकुमार यादव (सीपीआईएमएल) 1,50,942
2014 डाॅ रवींद्र कुमार राय (भाजपा) 3,65,410 राजकुमार यादव (सीपीआईएमएल) 2,66,756
गिरिडीह में कृषि विवि व मेडिकल कॉलेज खुलवा नहीं सका: रवींद्र राय
रवींद्र राय अपने कोटे की पूरी राशि खर्च करने में विफलरहे : राजकुमार
80-80 करोड़ की परियोजनाओं का काम पचंबा, जमुआ व सरिया में पूरा कराया : रवींद्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें