जयनगर : कोडरमा लोकसभा चुनाव की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. महागठबंधन द्वारा झाविमो के बाबूलाल मरांडी, माले द्वारा विधायक राजकुमार यादव को प्रत्याशी के रूप में पहले ही घोषित कर दिया गया था. लंबे समय तक कौन होगा भाजपा से प्रत्याशी यह सस्पेंस बरकरार था. मगर शनिवार को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में राजद छोड़कर भाजपा में गयी अन्नपूर्णा देवी के नाम पर मुहर लगा दी है.
एक बार फिर से चुनावी चर्चा में जोर पकड़ लिया है. कैसा हो कोडरमा का सांसद इस पर प्रभात खबर ने लोगों से बातचीत की. अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हिरोडीह के फल विक्रेता विश्वनाथ यादव ने कहा कि सांसद ऐसा हो जो महंगाई पर नियंत्रण करने वाली सरकार के गठन में अपनी भूमिका निभाये. क्षेत्र का समुचित विकास करे.
जनता की उपेक्षा न करें. हिरोडीह के प्रेम प्रताप बिरूआ ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सबको साथ लेकर चलने वाला सांसद होना चाहिए. उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार का सृजन करने वाला सांसद होना चाहिए. तेतरियाडीह के गोविंद यादव ने कहा कि अब तक दूर के विधानसभा के नेताओं के सांसद चुने जाने के कारण इस क्षेत्र का अपेक्षित विकास नहीं हुआ है.
ऐसे सांसद बनाना है जो दिल्ली का नहीं होकर क्षेत्र का बनकर रहे. चरकी पहरी निवासी कैलाश ने कहा कि विकास करने वाला सांसद होना चाहिए. ऐसा सांसद ना हो जो जीतकर गायब हो जाय. गृहणी सेवंती देवी ने कहा कि महिलाओं के हक व अधिकार की रक्षा करने वाला सांसद होना चाहिए और यह तभी संभव है जब कोई महिला सांसद बने. रेभनाडीह की खुशबू देवी ने कहा कि शिक्षा के साथ सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले को सांसद चुनेंगे.