14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर न करें आपत्तिजनक पोस्ट

कोडरमा : लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को समाहरणालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी विजय वर्मा की अध्यक्षता में सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. मौके पर एसडीओ ने बताया कि पहले और अब के चुनाव में काफी अंतर आया है. आज सोशल मीडिया […]

कोडरमा : लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को समाहरणालय में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी विजय वर्मा की अध्यक्षता में सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी. मौके पर एसडीओ ने बताया कि पहले और अब के चुनाव में काफी अंतर आया है. आज सोशल मीडिया का काफी चलन हो गया है. इसके माध्यम से किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी चंद मिनट में प्राप्त हो जाती है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ व आपत्तिजनक संदेश को न तो पोस्ट करें और न ही शेयर करें.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल को हित में रखकर सोशल मीडिया का अगर इस्तेमाल करते हैं तो यह आदर्श आचार-संहिता का उल्लंघन माना जायेगा. अगर किसी प्रकार का पोस्ट, जो किसी राजनीतिक दल को लाभ पहुंचने से संबंधित हो तो यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. इस पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने कहा कि कोई भी मुद्रक बिना अनुमति के या सहमति पत्र लिए बिना काम करते हैं और जिला प्रशासन के संज्ञान में आता है तो उस मुद्रक पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
10 हजार लोगों ने डाउनलोड किया एप : इधर, जिला प्रशासन के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास जारी है. जिला प्रशासन के द्वारा तैयार इलेक्शन मैनेजमेंट कोडरमा एप को अब तक दस हजार लोगों ने अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर लिया है. इस एप के माध्यम से लोग अपने मतदान केंद्र, दिव्यांग मतदाता, चुनाव से संबंधित प्रशिक्षण सामग्री और सीविजिल एप समेत कई चीजों के बारे में जानकारी ले सकते हैं.
डीपीआरओ सुनील सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा पूरे कोडरमा जिले में बढ़-चढ़ कर इस एप को डाउनलोड कराया जा रहा है. जिले में अब तक 10 हजार लोगों ने इस एप को डाउनलोड किया है. साथ ही सेल्फी विथ वोटर आईकार्ड में 15 हजार से अधिक लोगों ने एप में अपलोड किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें