जयनगर : कोडरमा में लोकसभा चुनाव को लेकर छह मई को मतदान होना है. इस चुनाव को लेकर महागठबंधन से झाविमो प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद रहे बाबूलाल मरांडी व भाकपा माले ने राजधनवार विधायक राजकुमार यादव के नाम की घोषणा की है. झाविमो को कांग्रेस, राजद, झामुमो का समर्थन प्राप्त है, तो माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने सघन जनसंपर्क अभियान चला रखा है.
Advertisement
कोडरमा से कौन होगा भाजपा का प्रत्याशी, असमंजस में कार्यकर्ता
जयनगर : कोडरमा में लोकसभा चुनाव को लेकर छह मई को मतदान होना है. इस चुनाव को लेकर महागठबंधन से झाविमो प्रत्याशी के रूप में पूर्व सांसद रहे बाबूलाल मरांडी व भाकपा माले ने राजधनवार विधायक राजकुमार यादव के नाम की घोषणा की है. झाविमो को कांग्रेस, राजद, झामुमो का समर्थन प्राप्त है, तो माले […]
विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ताओं का बूथ सम्मेलन हो रहा है, जबकि राजद की प्रदेश अध्यक्ष रही अन्नपूर्णा देवी के भाजपा में शामिल होने के बाद राजद में टूट का सिलसिला जारी है.
उल्लेखनीय है कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने झारखंड के जिन तीन सीटों को होल्ड पर रखा है, उनमें एक संसदीय सीट कोडरमा भी है, जहां के लिए प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गयी है.
इस सीट से अपनी उम्मीदवारी पक्का करने में वर्तमान सांसद डाॅ रवींद्र राय एड़ी-चोटी एक किये हुए हैं. प्रणव वर्मा पार्टी को अपना जनाधार बता रहे हैं. फिलहाल कोडरमा सीट की बड़ी दावेदार और हाल ही में पार्टी में शामिल हुईं अन्नपूर्णा देवी ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है.
भाजपा की केंद्रीय चुनाव संचालन समिति द्वारा यहां से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं होने से पार्टी समर्थक व कार्यकर्ता भी असमंजस में हैं. भाजपा प्रत्याशी को लेकर सभी जगह चर्चा जोरों पर है. लोग अपने सियासी जोड़-घटाव के हिसाब से प्रत्याशी का चयन कर रहे हैं, तो कुछ लोगों को केंद्रीय कमेटी के फैसले का इंतजार है.
फिलहाल यह सस्पेंस बरकरार है कि कोडरमा संसदीय सीट के लिए कौन होगा भाजपा का प्रत्याशी. इन सभी उतार-चढ़ाव के बीच झाविमो व माले अपनी जीत की दावा कर रहे हैं. इधर, भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों का कहना है कि प्रत्याशी कोई भी हो, वोट तो पीएम मोदी के लिए ही करना है.
भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने कोडरमा सीट को फिलहाल होल्ड पर रखा है
अन्नपूर्णा देवी के भाजपा में शामिल होने के बाद बदली है स्थिति
झाविमो से बाबूलाल मरांडी व भाकपा माले ने राजकुमार यादव हैं प्रत्याशी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement