डोमचांच (कोडरमा) : डोमचांच थाना के सामने बीती रात आग लग जाने से तीन ट्रक जल कर राख हो गए. आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया और पास खड़े अन्य ट्रक जलने से बचे. जानकारी के अनुसार डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव की नौ ट्रक थाना के सामने खड़ी थी.इसी दौरान आग लग गई, ट्रकों में आग किसी ने जानबूझकर लगाया या कोई अन्य कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. डोमचांच पुलिस के सहयोग से बाकी ट्रकों को बचाया गया. दमकल की गाड़ी पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया. इधर इस मामले को लेकर तीन लोगों को शक के आधार पर पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है.